पंचकूला के बुजुर्ग से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10.25 लाख की ठगी

फेसबुक विज्ञापन के जरिए संपर्क, पहले 10.25 लाख ऐंठे, फिर 39 लाख और मांगने की धमकी

पंचकूला के बुजुर्ग से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10.25 लाख की ठगी

पंचकूला सेक्टर-11 निवासी बुजुर्ग से एक कंपनी ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10.25 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पंचकूला के सेक्टर-11 में रहने वाले बुजुर्ग मोहम्मद अकरम से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10 लाख 25 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मोहम्मद ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि एक कंपनी ने फेसबुक विज्ञापन के जरिए उनसे संपर्क कर पहले उन्हें शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया और बाद में उनकी रकम हड़प ली।

मोहम्मद अकरम ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसे लाइक करने के बाद उन्हें शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित वॉट्सऐप मैसेज आने लगे। इसके बाद, उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां कंपनी ने कम कमीशन पर शेयर मार्केट में पैसे लगाने का दावा किया। कंपनी की ओर से एक एग्रीमेंट भी भेजा गया, जिसे देखकर मोहम्मद को विश्वास हो गया और उन्होंने बातचीत आगे बढ़ाई।

कंपनी ने मोहम्मद को एक बैंक अकाउंट नंबर भेजा और निवेश करने के लिए कहा। 24 जुलाई को मोहम्मद ने 2 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद, 30 जुलाई को 7 लाख 50 हजार रुपए और 2 अगस्त को 25 हजार रुपए और जमा कराए। कुल मिलाकर उन्होंने 10 लाख 25 हजार रुपए निवेश कर दिए।

लेकिन, जब मोहम्मद ने अपनी रकम वापस मांगने की कोशिश की, तो कंपनी ने कहा कि उनकी पॉलिसी के अनुसार पहले 39 लाख रुपए और निवेश करने होंगे, तभी उनकी पहले की रकम वापस मिल सकेगी। यह सुनकर मोहम्मद को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने इस बारे में अपने परिवार और दोस्तों को बताया।

इसके बाद, मोहम्मद ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे ठगी के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है और अनजान कंपनियों के झांसे में आकर कोई भी निवेश करने से पहले अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मनीष तिवारी का खुफिया एजेंसियों के लिए कानूनी ढांचे का प्रस्ताव मनीष तिवारी का खुफिया एजेंसियों के लिए कानूनी ढांचे का प्रस्ताव
गुरुद्वारा सांझा साहिब का गिराया जाना तय, 25 साल की कानूनी लड़ाई में हाईकोर्ट ने दिया फैसला
रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव, अब 60 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग
पंजाब सरकार ने जेलों में सुरक्षा के लिए अपनाई ए.आई. तकनीक
पंजाब यूनिवर्सिटी के लैब और तकनीकी स्टाफ का शांतिपूर्ण विरोध जारी
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का फैसला
मनीमाजरा के व्यापारी पार्किंग की समस्या से परेशान
आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट का सख्त रुख
डीएसपी गुरशेर सिंह संधू की खुली पोल, खुद शिकायत डलवाकर करता था खेल, एफआईआर दर्ज
मुखबिर की सूचना पर चोरी की एक्टिवा बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील
नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, भव्य समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद