ढकोली रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने का दुकानदार कर रहे विरोध

दुकानदारों का कहना- अंडरपास बनने से होगी दुकानदारी खत्म, अंडरपास में पानी भरने से होगी परेशानी

ढकोली रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने का दुकानदार कर रहे विरोध

ढकोली रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने की योजना से ग्रामीणों में राहत, जबकि स्थानीय दुकानदारों में चिंता बढ़ी, उनकी दुकानदारी पर असर डालने की आशंका।

जीरकपुर, आईएच खान: ढकोली रेलवे फाटक पर रेलवे द्वारा जल्द ही अंडरपास बनाने का काम शुरू किया जा सकता है। 20 सितंबर को डीसी मोहाली ने ढकोली रेलवे फाटक का दौरा कर रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात की थी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को पेंडिंग रहते कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। डीसी मोहाली के दौरे के बाद यह क्लियर हो गया कि ढकोली फाटक पर अंडरपास बनेगा। एक तरफ अंडरपास को लेकर आसपास की दर्जनों सोसायटियों में रहने वाले लोग राहत की सांस ले रहे है तो वहीं फाटक के दोनों तरफ के दुकानदार इसका खुलकर विरोध कर रहे है। दुकानदारों ढकोली फाटक पर अंडरपास बनाने के खिलाफ है उनका कहना है कि यदि अंडरपास बनता है तो उनकी दुकानदारी खत्म हो जाएगी और उनका लाखों का नुकसान हो जाएगा। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को इस तरफ दोबारा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने माना की फाटक पर जाम की समस्या रहती है, लेकिन अंडरपास बनने से उनकी दुकानदारी भी खत्म हो जाएगी। दुकानदार अंडरपास के जगह ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे है।
 
20 सितंबर को डीसी मोहाली ने मौके का जायजा लिया था और अंडरपास का काम नवंबर तक शुरू होने की संभावना जताई थी। इस को पूरा करने में 9-10 महीने का समय लगेगा। इस दौरान लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार करने के निर्देश दिए थे। ढकोली फाटक पर अंडरपास बनाने के लिए 11 करोड़ 70 लाख 28 हजार रूपये का बजट तैयार किया गया है। जिसमें 50-50 का रेशियो रखा गया है यानि अंडरपास के निर्माण में 50 प्रतिशत रेलवे और 50 प्रतिशत प्रदेश सरकार खर्च करेगी। हाल ही में रेलवे विभाग को नगर परिषद जीरकपुर की ओर से कुल बजट में से अपने हिस्से का 50 प्रतिशत यानि 5 करोड़ 85 लाख 14 हजार रूपये दे दिए गए है।  
 
फाटक लगने के बाद लगता है लंबा जाम
 
फाटक लगने के बाद दोनों तरफ लम्बा जाम लग जाता है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ढकोली क्षेत्र में पड़ती सोसायटीयों के लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से अंडरपास बनाने की मांग की जा रही थी। लोगों का कहना है कि फाटक ज्यादा देर बंद रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन मजबूरी में यहां से गुजरना पड़ता है।        
 
क्या कहते है दुकानदार
अंडरपास की जगह बनाया जाए ओवरब्रिज: मैं पिछले 38 साल से यहां करियाना की दुकान चला रहा हूँ। अब तक दुकान पर करोड़ो रूपये लग चुके है और लाखों सामान पड़ा है और मेरे परिवार का गुजारा इसी दुकान से चलता है। दुकान चलाने के लिए मार्किट में लाखों का लेनदेन है।  देनदारी दुकान के सिर पर उतार रहा हूँ। अगर यहां अंडरपास बनेगा तो पूरी मार्केट खत्म हो जाएगी।  दुकान पर कोई ग्राहक नहीं आ पाएगा और काम चौपट जाएगा। दुसरी जगह दोबारा काम शुरू करना आसान नहीं हैं। प्रशासन को हमारे बारे में सोचना चाहिए, अंडरपास की जगह पिलर पर ओवरब्रिज बना दिया जाए तो परेशानी नहीं होगी। गुलशन गुलाटी, दुकानदार, किराना स्टोर।
 
इस उम्र में नई जगह पर नया काम करने की हिम्मत नहीं
 
मैं पिछले कई सालों से फाटक के नजदीक जनरल स्टोर चला रहा हूँ। काम करते करते उम्र भी हो गई है। यहां से दाल-फुल्के जितना कमा लेता हूँ। अब सुना है ढकोली फाटक पर अंडरपास बनने वाला है। अंडरपास बनने से मेरी दुकान बिलकुल खत्म हो जाएगी। इस उम्र में अब नया काम करने की हिम्मत नहीं है।  अंडरपास बनने से यहां पानी भरने की समस्या बढ़ जाएगी। अंडरपास बरसात के दिनों में परेशानी खड़ी कर सकता है। इसकी जगह ओवरब्रिज बनाया जाए जिससे किसी दुकानदार को कोई एतराज नहीं है। वेद प्रकाश, दुकानदार, जनरल स्टोर।
 
सड़क के बीचोबीच सीवरेज और पानी के पाइप है
 
ढकोली फाटक के नजदीक सड़क के दोनों तरफ सीवरेज की मेन लाइन है और पानी के पाइप है। अगर अंडरपास का काम शुरू होगा तो खुदाई के दौरान सीवरेज और पानी के पाइप टूटने से ढकोली गांव के लोगों को परेशानी होगी। बारिश में सड़क पर पानी भरता है और अगर यहां अंडरपास बन जाएगा तो ढकोली के कई घरों डूब जाएंगे। दुकानदारी खत्म हो जाएगी। मैं सालों से यहां नाई की दुकान चला रहा हूँ। अंडरपास बनने से हमारा काम ठप्प हो जाएगा। राम कुमार, दुकानदार।
 
घर चलना होगा मुश्किल
 
मैने किराए पर दुकान ले रही है और दुकान का किराए से लेकर घर का किराया सब खर्चे इसी दुकान से निकलता हूँ। अंडरपास बनने से दुकान बिलकुल खत्म हो जाएगी। अंडरपास बनने के बाद भी जाम की समस्या कम नहीं होगी क्योंकि फाटक के दूसरी तरफ बने टी-प्वाइंट पर दोनों तरफ से ट्रैफिक आता है और यहां जाम लगने की समस्या जस की तस बनी रहेगी। अकरम खान, दुकानदार।
 
 
Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एनएमसी को मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओं पर लगाई कड़ी फटकार पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एनएमसी को मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओं पर लगाई कड़ी फटकार
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पराली आधारित ईंधन पर सुनवाई
बरनाला में कार हादसा: संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकराई, दो की मौत
पंजाब में धान की खरीद पर बवाल, किसानों ने सीएम हाउस के घेराव का लिया फैसला
मनीष तिवारी का खुफिया एजेंसियों के लिए कानूनी ढांचे का प्रस्ताव
गुरुद्वारा सांझा साहिब का गिराया जाना तय, 25 साल की कानूनी लड़ाई में हाईकोर्ट ने दिया फैसला
रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव, अब 60 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग
पंजाब सरकार ने जेलों में सुरक्षा के लिए अपनाई ए.आई. तकनीक
पंजाब यूनिवर्सिटी के लैब और तकनीकी स्टाफ का शांतिपूर्ण विरोध जारी
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का फैसला
मनीमाजरा के व्यापारी पार्किंग की समस्या से परेशान
आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट का सख्त रुख