जीरकपुर में मकान नाले में गिरा, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं

कृष्णा एन्क्लेव में मकान का 35 प्रतिशत हिस्सा नाले में धंसा, महिला और बच्चा हादसे के समय घर पर नहीं थे

जीरकपुर में मकान नाले में गिरा, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं

जीरकपुर के ढकोली एरिया में एक मकान नाले के किनारे दरारें आने के बाद आंशिक रूप से गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। दमकल विभाग ने मकान की बची संरचना को असुरक्षित घोषित किया है।

जीरकपुर, 6 अक्टूबर: जीरकपुर के ढकोली एरिया के वार्ड नंबर 14, कृष्णा एन्क्लेव में शुक्रवार को एक मकान नाले के किनारे दरारें आने के बाद आंशिक रूप से गिर गया। मकान का करीब 35 प्रतिशत हिस्सा नाले में समा गया, लेकिन गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। मकान की मालकिन दीपा ड्यूटी पर थीं और उनका 10 वर्षीय बेटा स्कूल गया हुआ था।

पड़ोसियों ने दीपा को फोन करके हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचीं और पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, बिजली विभाग और दमकल विभाग को सूचित किया। हालांकि, केवल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दीपा के साथ मिलकर घर से कीमती सामान बाहर निकाला। कुछ देर बाद ही मकान का शेष हिस्सा पूरी तरह ढह गया।

मकान की बची हुई संरचना को दमकल विभाग ने असुरक्षित घोषित कर दिया है, क्योंकि पूरे घर में दरारें आ चुकी हैं। मकान की मालकिन दीपा ने बताया कि उन्होंने यह मकान 8 साल पहले बैंक ऑक्शन में लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि करीब दो महीने पहले नाले के ऊपर बना अस्थायी लोहे का पुल टूटने की कगार पर था, जिसे कलोनाइजर हरजीत मिंटा ने तुड़वा दिया था। इसके बाद मकान में हल्की दरारें आने लगीं, जो पिछले दो दिनों में अचानक बढ़ गईं और आज पूरा मकान गिर गया। दीपा का कहना है कि वह इस मकान में अपने 10 साल के बेटे के साथ अकेली रहती हैं, जबकि उनके पति पुणे में फार्मा कंपनी में काम करते हैं।

Untitled design - 2024-10-07T112930.669

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

गुरुद्वारा सांझा साहिब का गिराया जाना तय, 25 साल की कानूनी लड़ाई में हाईकोर्ट ने दिया फैसला गुरुद्वारा सांझा साहिब का गिराया जाना तय, 25 साल की कानूनी लड़ाई में हाईकोर्ट ने दिया फैसला
रेलवे ने वेटिंग टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव, अब 60 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग
पंजाब सरकार ने जेलों में सुरक्षा के लिए अपनाई ए.आई. तकनीक
पंजाब यूनिवर्सिटी के लैब और तकनीकी स्टाफ का शांतिपूर्ण विरोध जारी
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का फैसला
मनीमाजरा के व्यापारी पार्किंग की समस्या से परेशान
आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट का सख्त रुख
डीएसपी गुरशेर सिंह संधू की खुली पोल, खुद शिकायत डलवाकर करता था खेल, एफआईआर दर्ज
मुखबिर की सूचना पर चोरी की एक्टिवा बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील
नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, भव्य समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद
मोहाली के बाकरपुर गांव में हवाई फायरिंग से दहशत का माहौल