लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट में बम की झूठी सूचना से हड़कंप

टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखी बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 घंटे तक जांच

लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट में बम की झूठी सूचना से हड़कंप

लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट-UK 18 में बम की झूठी सूचना मिलने से यात्रियों में दहशत फैल गई। सभी यात्रियों और सामान की जांच के बाद फ्लाइट को क्लियर घोषित किया गया।

लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट-UK 18 में बम की सूचना मिलने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। यह घटना बुधवार की है, जब फ्लाइट दिल्ली पहुंचने से 3.30 घंटे पहले किसी ने टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर बम होने की जानकारी लिखकर चिपका दी थी। इस सूचना के बाद क्रू मेंबर ने तुरंत फ्लाइट कैप्टन को सूचित किया और विमान के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों और सामान की पूरी जांच की गई।

विमान में सवार एक यात्री, राजीव गौतम ने बताया कि बम की सूचना के बाद सफर डर के साए में गुजरा। फ्लाइट दिल्ली में सुबह 11.20 बजे तय समय पर पहुंच गई, लेकिन इसे एयरपोर्ट के कोने में खड़ा कर दिया गया और सुरक्षा दल ने तुरंत फ्लाइट को घेर लिया। इसके बाद सभी यात्रियों को बारी-बारी से विमान से उतारा गया। पहले बिजनेस क्लास के यात्रियों को, फिर प्रीमियम इकोनॉमी और अंत में इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को उतारा गया।

सुरक्षा जांच के दौरान हर यात्री का हैंड बैगेज स्कैन किया गया और यात्रियों को एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 पर बैठाया गया। विस्तारा एयरलाइन की ओर से यात्रियों को नाश्ता और पानी उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान किसी भी यात्री को बाहर जाने या कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए जाने की अनुमति नहीं दी गई। सभी यात्रियों का सामान भी फ्लाइट से बाहर निकालकर उसकी जांच की गई। कैबिन लगेज को स्कैनिंग वैन में चेक किया गया और इसके बाद यात्रियों को फिर से सामान की पहचान करवाई गई।

पूरी जांच और पूछताछ करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें फ्लाइट के क्रू मेंबर, पायलट और को-पायलट से भी सवाल किए गए। उनसे यह पूछा गया कि जब बम की सूचना लैंडिंग से 3.30 घंटे पहले मिली थी, तो फ्लाइट को किसी नजदीकी देश या शहर में क्यों नहीं उतारा गया? क्रू मेंबर ने सफाई देते हुए कहा कि अगर रास्ते में फ्लाइट को उतारा जाता, तो हो सकता था कि यह एक हाईजैक का प्रयास होता और इससे गंभीर स्थिति पैदा हो सकती थी। इसलिए फ्लाइट को सीधा दिल्ली लाया गया।

सभी यात्रियों और सामान की जांच के बाद, किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और बम की सूचना को झूठी घोषित कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने यात्रियों को गहरे सदमे में डाल दिया। फ्लाइट के लैंडिंग के बाद दोपहर 2.30 बजे तक यात्रियों को वहीं बैठाए रखा गया। कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों के लिए कोई स्पष्ट व्यवस्था की जानकारी नहीं दी गई, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।

इस घटना ने एक बार फिर हवाई यात्रा में सुरक्षा के महत्व और ऐसी किसी भी सूचना की गंभीरता को दर्शाया है। हालांकि यह सूचना झूठी थी, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था और सुरक्षा बलों ने समय रहते कार्रवाई कर सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Untitled design - 2024-10-09T162222.384

Untitled design - 2024-10-09T162241.668

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील वीवीआईपी दौरे पर 18 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे, चंडीगढ़ पुलिस की जनता से अपील
नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, भव्य समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद
मोहाली के बाकरपुर गांव में हवाई फायरिंग से दहशत का माहौल
पीजीआई की हड़ताल समाप्त करने का हाईकोर्ट का आदेश, आवश्यक सेवाओं की सुरक्षा पर जोर
चंडीगढ़ रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए शुरू की विशेष त्योहार ट्रेनें
चंडीगढ़ में वर्ल्ड वीजा एडवाइजर्स के खिलाफ 40 लाख रुपये की ठगी का मामला
सेक्टर 55 में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज
मौली जागरां में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी फरार
चंडीगढ़ में महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात
सेवामुक्त होने की तारीख से मिले पेंशन का लाभ: हाईकोर्ट
लारेंस बिश्नोई के खिलाफ वसूली का केस साबित नहीं कर पाई मोहाली पुलिस, कोर्ट में पेश की अनट्रेस रिपोर्ट