हाई-टेक ठगी की साजिश नाकाम: चंडीगढ़ पुलिस ने किया हाई-प्रोफाइल हैकर को बंधक बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इंडिगो फ्लाइट और अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की दी थी धमकी

हाई-टेक ठगी की साजिश नाकाम: चंडीगढ़ पुलिस ने किया हाई-प्रोफाइल हैकर को बंधक बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल अपहरण और करोड़ों रुपए की ठगी की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह और रवि शर्मा के रूप में हुई है, जो बैंकों से करोड़ों की ठगी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर आरोपियों को लिया है और मामले की जांच जारी है। इस खुलासे की जानकारी एसएसपी चंडीगढ़, कंवरदीप कौर ने प्रैसवार्ता के दौरान दी।
 
बैंक खातों की जानकारी लेकर ठगी का प्लान
आरोपियों की योजना थी कि वे एक्सिस बैंक से उन खाताधारकों की डिटेल लेते, जिनके खाते में 5 से 6 करोड़ रुपए जमा थे। वे इन अकाउंट्स से बड़ी रकम निकालने की फिराक में थे। इस साजिश में आरोपियों के दो अन्य साथी गुरदेव सिंह भुल्लर और विक्रम सिंह भी शामिल थे, जिन्हें पहले ही अमृतसर पुलिस ने एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
 
हैकर मनीष भंगाले का अपहरण
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि आरोपियों ने महाराष्ट्र के मशहूर हैकर मनीष भंगाले को ठगी में शामिल करने के लिए अमृतसर बुलाकर उसका अपहरण कर लिया। मनीष वही शख्स है जिसने 2016 में तत्कालीन महाराष्ट्र मंत्री एकनाथ खडसे और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के फोन कॉल्स का खुलासा किया था। मनीष को जबरन बंधक बनाकर उससे विभिन्न एनजीओ और बड़ी फर्मों के खातों से पैसे निकालने का दबाव डाला गया।
 
छह महीने से बंधक बना रखा था
मनीष को पंजाब में करीब छह महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाते रहे और हर बार ठिकाना बदलते रहे। नयागांव के एक होटल में उसे सबसे लंबे समय तक बंधक बनाकर रखा गया, जहां उसके साथ मारपीट और करंट लगाने की धमकियां दी जाती थीं।
 
पुलिस की मुस्तैदी से खुलासा
चंडीगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान सेक्टर-43 बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध कार को रोका, जिसमें मनीष को बंधक बनाया गया था। मौके पर मनीष ने बचाव की गुहार लगाई, जिससे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था।
 
आरोपियों पर लगे गंभीर आरोप
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 140(3), 140(4), 308(4), 61(2) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और फरार आरोपी लवप्रीत की तलाश की जा रही है।
 
मनीष भंगाले के खुलासे
मनीष भंगाले ने पुलिस को बताया कि उसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की चैट मॉडिफाई करने और कुछ अन्य विवादित कॉल डिटेल्स निकालने के लिए भी ऑफर मिले थे। इसके अलावा, उसे बड़े फर्मों और एनजीओ के बैंक खातों से पैसे निकालने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसका उसने विरोध किया।
 
कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल
मनीष भंगाले पहले भी कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा है। उसने 2016 में दाऊद इब्राहिम और एकनाथ खडसे के बीच हुई कथित फोन कॉल्स का खुलासा किया था, जिसके बाद खडसे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
 
आरोपियों की तलाश जारी
चंडीगढ़ पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस की इस मुस्तैदी से बड़ा साइबर क्राइम और ठगी का रैकेट सामने आया है, जिसमें बड़े स्तर पर पैसों की हेराफेरी की साजिश रची जा रही थी |
Edited By: Rahul Tiwari

Latest News

मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दिल्ली में 24 घंटे में 3 जगह फायरिंग, गैंगस्टरों का बढ़ता आतंक
मुंबई को आतंकी हमले की धमकी, शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई
सोनीपत के रिढाऊ गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, 3 की मौत, 7 घायल
हमीरपुर में मस्जिद निर्माण विरोध के दौरान वीएचपी नेता की हार्ट अटैक से मौत
स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत पौंग डैम झील किनारे विकसित होंगे चार पर्यटन स्थल
हमीरपुर में ट्रक हादसे में चालक की मौत
डिलीवरी दौरान एक महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत
विधवा महिला ने मारपीट और कपड़े फाड़ने के लगाए आरोप, पुलिस को दी शिकायत
पार्षद जी क्या हमने आपको इसी लिए जिताया था !
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर कराया गया मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: माइक्रो ऑब्जर्वर करेंगे निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित