चंडीगढ़ साइबर सेल ने महादेव ऐप से जुड़े तीन ठगों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ साइबर सेल ने महादेव ऐप से जुड़े तीन ठगों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ :साइबर सेल ने महादेव ऐप से जुड़े तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो गरीब लोगों को 10,000 रुपए का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे। ये खाते महादेव ऐप के जरिए देशभर में साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। इस ऐप के जरिए अब तक कई राज्यों में हजारों लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं और इसके खिलाफ कई केस भी दर्ज हो चुके हैं। गिरोह का सरगना, जो हर खाते के लिए इन ठगों को 10,000 रुपए देता था, फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
 
गिरफ्तार आरोपी और महादेव ऐप का नेटवर्क
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में छत्तीसगढ़ निवासी दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र, और बलाचौर निवासी सुशील मिश्रा शामिल हैं। पुलिस को इन तीनों के पास से कई संदिग्ध चैट्स मिली हैं, जिनसे पता चला है कि ये आरोपी महादेव ऐप के नेटवर्क के जरिए ठगी कर रहे थे। महादेव ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए किया जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।
 
होटल से मिले सुराग और ऐप का विस्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी चंडीगढ़ के एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां उनकी एंट्री होटल के रजिस्टर में नहीं की गई थी। अविनाश, जो चंडीगढ़ के एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है, इन ठगों की मदद से फर्जी बैंक खाते खुलवाता था। अंकित जैन, जो बीटेक पास है, ने महादेव ऐप से फ्रेंचाइजी ली थी और इसी ऐप के माध्यम से सट्टेबाजी कर लोगों से ठगी करता था। महादेव ऐप के माध्यम से देशभर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, और इसके खिलाफ कई राज्यों में पहले से ही मामले दर्ज हैं।
 
रेड कर किए थे आरोपी गिरता
11 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 52 के एक होटल में एक व्यक्ति को खाता खोलने के बदले 10,000 रुपए का लालच दिया जा रहा है। पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने होटल की जांच की, जहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन आरोपियों ने महादेव ऐप से जुड़े होने की बात स्वीकार की और बताया कि वे इसी ऐप के जरिए ठगी करते थे।
 
कई राज्यों में केस दर्ज, महादेव ऐप के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज हैं मामले
महादेव ऐप के जरिए देशभर में सट्टेबाजी और साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस ऐप के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में केस दर्ज हैं। इस ऐप के नेटवर्क का विस्तार इतना बड़ा है कि हजारों लोग इसके जरिए ठगी का शिकार हो चुके हैं। चंडीगढ़ पुलिस अब इस गिरोह के फरार सरगना की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद है।
 
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड लेगी, ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके और महादेव ऐप के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे, जिससे देशभर में साइबर ठगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी।
Edited By: Rahul Tiwari

Latest News

मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दिल्ली में 24 घंटे में 3 जगह फायरिंग, गैंगस्टरों का बढ़ता आतंक
मुंबई को आतंकी हमले की धमकी, शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई
सोनीपत के रिढाऊ गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, 3 की मौत, 7 घायल
हमीरपुर में मस्जिद निर्माण विरोध के दौरान वीएचपी नेता की हार्ट अटैक से मौत
स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत पौंग डैम झील किनारे विकसित होंगे चार पर्यटन स्थल
हमीरपुर में ट्रक हादसे में चालक की मौत
डिलीवरी दौरान एक महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत
विधवा महिला ने मारपीट और कपड़े फाड़ने के लगाए आरोप, पुलिस को दी शिकायत
पार्षद जी क्या हमने आपको इसी लिए जिताया था !
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर कराया गया मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: माइक्रो ऑब्जर्वर करेंगे निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित