Chandigarh MC House Meeting: निगम की बैठक में हंगामा, मेयर से इस्तीफे की मांग

 Chandigarh MC House Meeting: निगम की बैठक में हंगामा, मेयर से इस्तीफे की मांग


Chandigarh MC House Meeting: : सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में वीरवार को सदन की बैठक हंगामेदार रही। बैठक में नगर निगम की खराब वित्तीय स्थिति और रुके हुए कामों को लेकर तीखी बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष कंवरजीत राणा ने मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि मेयर लोगों के काम नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस पर आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि इस्तीफा सबसे पहले भाजपा के पूर्व मेयर अनूप गुप्ता से लेना चाहिए, क्योंकि उनके कार्यकाल में भी काम नहीं हुए थे।

बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। कुछ पार्षद ताला लेकर सदन में पहुंचे और कहा कि जब नगर निगम के पास पैसे नहीं हैं और लोगों के काम नहीं हो रहे हैं, तो ताला लगाना ही बेहतर है।

बैठक में हुए इस हंगामे से नगर निगम की वित्तीय समस्याओं पर फिर से ध्यान केंद्रित हो गया है, और अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।

पार्षद दमन प्रीत सिंह ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, दोबारा सर्वे और फ्रेश ड्रा की मांग

टाउन वेंडिंग कमेटी को लेकर भारी हंगामा हुआ। पार्षद दमनप्रीत सिंह ने कमेटी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए दोबारा सर्वे और फ्रेश ड्रा की मांग की। उनका आरोप है कि  मौजूदा सर्वे और ड्रा पारदर्शिता से कोसों दूर है, और इसमें कई अनियमितताएं हुई हैं।

पार्षद सिंह ने कहा कि जिन वेंडरों को लाइसेंस दिए गए हैं, उनमें से कई लोग वास्तविक वेंडर नहीं हैं, और जरूरतमंदों को उनके हक से वंचित किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कमेटी ने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई और इसमें कई जगह पक्षपात हुआ है। "शहर के गरीब और मेहनती वेंडर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, जबकि कुछ प्रभावशाली लोग लाभ उठा रहे हैं।

Edited By: Rahul Tiwari

Latest News

मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दिल्ली में 24 घंटे में 3 जगह फायरिंग, गैंगस्टरों का बढ़ता आतंक
मुंबई को आतंकी हमले की धमकी, शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई
सोनीपत के रिढाऊ गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, 3 की मौत, 7 घायल
हमीरपुर में मस्जिद निर्माण विरोध के दौरान वीएचपी नेता की हार्ट अटैक से मौत
स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत पौंग डैम झील किनारे विकसित होंगे चार पर्यटन स्थल
हमीरपुर में ट्रक हादसे में चालक की मौत
डिलीवरी दौरान एक महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत
विधवा महिला ने मारपीट और कपड़े फाड़ने के लगाए आरोप, पुलिस को दी शिकायत
पार्षद जी क्या हमने आपको इसी लिए जिताया था !
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर कराया गया मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: माइक्रो ऑब्जर्वर करेंगे निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित