Punjab : बुड़ैल जेल में लारेंस बिश्नोई के गुर्गों से भिड़े हत्यारोपित, झगड़े में आठ कैदी घायल

चंडीगढ़। बुड़ैल जेल में बंद लारेंस बिश्नोई के गुर्गों के साथ हत्या के आरोप में बंद युवकों की भिड़ंत हो गई। जेल में हुए घमासान में सात से आठ कैदी व बंदी घायल हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने झगड़े को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए जीएमएसएच-16 भेजा गया। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, इस मामले में उनसे पूछताछ के लिए अदालत में अर्जी लगाएगी। अदालत से मंजूरी मिलने के बाद उनको पूछताछ के लिए सेक्टर-49 थाना पुलिस हिरासत में लेगी। बता दें कि जनवरी में गोल्डी बराड़ ने सेक्टर-5 के कारोबारी कुलदीप मक्कड़ से तीन करोड़ की रंगदारी मांगी थी।

रुपये नहीं देने पर लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने कारोबारी के घर पर फायरिंग की थी। लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की दोस्ती होने के कारण वे एक-दूसरे के काम करवाते रहते हैं।

आरोपियों से पूछताछ जारी

वहीं, झगड़े में शामिल दूसरे ग्रुप के युवकों पर भी चंडीगढ़ में हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भी इन दोनों गुटों के बीच में किसी बात को लेकर हल्का झगड़ा हुआ था। तभी से दोनों गुटों के बीच में रंजिश चल रही थी। उस पुरानी रंजिश को लेकर ही अब इन्होंने एक दूसरे के साथ मारपीट की है।

झगड़े की असली वजह पुलिस पूछताछ के बाद ही सामने आएगी। चंडीगढ़ के सेक्टर-49 पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहां पर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

 

Edited By: Paras sharma
Tags:

Latest News

मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल
मानो सारा पंचकुला ही प्रेम गर्ग के समर्थन में कर रहा प्रचार
पंचकूला में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर ट्रक से टकराई कार, एक बच्चे की मौत, तीन घायल
चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: सेक्टर 24 की मार्केट में कार ने 5 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, मौत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के अतिरिक्त रोड टैक्स वसूली के फैसले को खारिज किया
चंडीगढ़ प्रशासन के सोलर पैनल आदेश पर संजय टंडन की आपत्ति
चंडीगढ़ नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
गोस्वामी गणेश दत्त एस.डी. कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया "टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़" साहित्यिक सत्र का आयोजन
जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
विपरीत परिस्थितियों में साहस दिखाने वाले असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
सेक्टर-38 में स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार