पंजाब : अमृतसर में दिनदहाड़े NRI को घर में घुसकर बच्चे के सामने मारी गोली, हाथ-पैर जोड़ता रहा परिवार

अमृतसर। थाना मकबूलपुरा के अधीन आते इलाका दबुर्जी में एक एनआरआई के घर में घुसकर दो नौजवानों ने घुसकर उसे गोलियां मार दी। इस घटना में एनआरआई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया हैं, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हमलावर कार की आरसी बनवाने का बहाना बनाकर घर में घुसे थे।

घर में घुसकर बहस करने लगे हमलावर

घर में घुसते ही हमलावर एनआरआई से बहसबाजी करने लगे तो इतने में ही एक हमलावर ने उस पर पिस्तौल तानकर गोलियां बरसा दीं। हमलावरों ने सीधे गोलियां चलाई। यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो हमलावर घर में घुसे थे। घर में घायल की पत्नी, मां और दो बच्चे थे।

हमालवरों के सामने हाथ जोड़ते रहे बच्‍चे

बच्चे भी हमलावरों के सामने हाथ जोड़कर मिन्नते करते रहे कि वह उनके पिता को न मारे और उन्हें पैसे दे दिए जाएंगे। बाद में हमलवरों का पिस्टल बीच में ही अटक गया और वह मौका देखकर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा, थाना मकबूलपुरा के प्रभारी, सीआईए स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु की। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोल भी बरामद किए है।

सीसीटीवी को पुलिस ने कब्‍जे में लिया

पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान शुरु कर दी है। बताने योग्य है कि पिछले कुछ दिनों से एनआरआई को धमकियां भी मिल रही थी और उससे रंगदारी भी मांगी जा रही थी। हालांकि पुलिस ने इस बात को सिरे से नकारा है और जांच करने की बात की जा रही है। पुलिस इसकी अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Edited By: Paras sharma
Tags:

Latest News

मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल
मानो सारा पंचकुला ही प्रेम गर्ग के समर्थन में कर रहा प्रचार
पंचकूला में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर ट्रक से टकराई कार, एक बच्चे की मौत, तीन घायल
चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: सेक्टर 24 की मार्केट में कार ने 5 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, मौत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के अतिरिक्त रोड टैक्स वसूली के फैसले को खारिज किया
चंडीगढ़ प्रशासन के सोलर पैनल आदेश पर संजय टंडन की आपत्ति
चंडीगढ़ नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
गोस्वामी गणेश दत्त एस.डी. कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया "टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़" साहित्यिक सत्र का आयोजन
जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
विपरीत परिस्थितियों में साहस दिखाने वाले असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
सेक्टर-38 में स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार