मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार

गिरोह से 10 लाख के ग्रिड, बैटरी प्लेट और पाइप जब्त, महिंद्रा पिकअप भी बरामद

मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार

मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले 6 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 10 लाख रुपये के ग्रिड, बैटरी प्लेट, पाइप और चोरी में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया गया है। एसपी डॉ. ज्योति यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान इस बड़ी कामयाबी की जानकारी दी।

मोहाली 18 सितंबर । मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में घुसकर चोरी करने वाले एक गिरोह 6 लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है । उपरोक्त मामले में मोहाली में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान मोहाली के एसपी डी डाक्टर ज्योति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक पारीक आई.पी.एस. वरिष्ठ पुलिस कप्तान, जिला मोहाली के दिशा निर्देशों के अनुसार मोहाली पुलिस द्वारा बुरे तत्वों के खिलाफ अभियान के दौरान तलविंदर सिंह, डीएसपी (जांच) और इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह  सीआइए की देख रेख में मोहाली की टीम ने फैक्ट्रियों में घुसकर चोरी करने वाले 06 सदस्यीय गिरोह को मार्का महिन्द्रा पिकअप सहित घटना में इस्तेमाल वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और ग्रिड, बैटरी प्लेट और पैलेट जब्त किए हैं।

डाक्टर ज्योति यादव ने बताया कि पुलिस स्टेशन सदर कुराली और पुलिस स्टेशन सदर खरड़ के एरिया में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फैक्ट्रियों को तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में थाना सदर कुराली और थाना सदर खरह में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। सीआईए स्टाफ की टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं मानव स्रोतों के माध्यम से जांच करते हुए अज्ञात चोर गिरोह के आरोपियों का पता लगा कर गिरफ्तार किया।

उन्होंने आगे बताया कि  गत दिनों सन्नी मलिक पुत्र ऋषिपाल मलिक निवासी सेक्टर-125 सन्नी एन्क्लेव खरड थाना सिटी खरड ने मामला दर्ज करवाया था कि उसने 10 साल पहले गांव सिंघपुरा में बैकसाइड फोकल पॉइंट पर शिवा बैटरी इंडस्ट्रीज के नाम से एक फैक्ट्री स्थापित की थी। जहां अलग-अलग एम्परेज की बैटरियां बनाई जाती हैं , फैक्ट्री में 25 कर्मचारी कार्यरत हैं तथा 02 सुरक्षा गार्ड भी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। लेकिन 4 और 5 सितंबर 2024 की मध्य रात्रि को उनके कारखाने में अज्ञात अपराधियों ने पीछे की दीवार के 03 फीट चौड़े सेंध लगा कर भारी मात्रा में ग्रिड और बैटरी प्लेटें चोरी कर लीं। इसके पूर्व भी 14 अगस्त 2024 को रात्रि में उक्त अज्ञात चोरों ने दूसरी दीवार को तोड़कर भारी मात्रा में ग्रिड एवं बैटरी प्लेट चोरी कर ली थी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये थी।

इसी तरह 14 सितंबर 2024 को एकमनूर सिंह बराड़ पुत्र हरचंद सिंह बराड़ निवासी सेक्टर 21ए, चंडीगढ़ के बयान के आधार पर दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस उन आरोपितों को भी काबू कर लिया। डाक्टर ज्योति यादव ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत के दूसरे मामले में शिकायतकर्ता का बताया था कि  वह मनखेड़ी रोड घडूआं में बाबा फरीद स्पन पाइप फैक्ट्री के नाम से फैक्ट्री चला रहा है । उसके कारखाने की दीवार में सेंध लगा कर फैक्ट्री से 700 एमएमएनपी -2 के 10 छडे तथा 800 एमएमएनपी -3 के 04 छडे चोरी कर लिये, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उक्त चोरियों के अलावा उन्होंने गांव बन्नामाजरा, जिला रोपड़ से लोहे की चादरें भी चोरी की थीं।

गिरफतार आरोपियों की पहचान
मोहाली। पुलिस द्वारा गिरफतार आरोपियों में साजन उम्र 32 साल पुत्र महिपाल निवासी रतपुर कॉलोनी पंजौर, थाना सिटी पंजौर, जिला पंचकुला, हरियाणा, विशाल पुत्र हजूरी निवासी थाना सिटी कुराली मोहाली उम्र 26 साल (आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कुराली और थाना सिटी रोपड़ में 02 चोरी के मामले दर्ज हैं)। इसके अलावा तीसरा आरोपित राहुल पुत्र किशन निवासी रतपुर कॉलोनी, पंजौर, थाना सिटी पंजौर, जिला पंचकुला, हरियाणा चौथा आरोपित  बटाब पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम चंडी कोटका, थाना नाधा साहिब, जिला पंचकुला, आरोपित सुनील पुत्र मोहना निवासी जिला पंचकुला, हरियाणा के अलावा छठे आरोपित का नाम हजूरी पुत्र नसीबा निवासी बंगला बस्ती नजदीक रेलवे स्टेशन, कुराली थाना सिटी कुराली जिला मोहाली के रूप में हुई है ।

आरोपियों द्वारा जब्त माल
मोहाली । पुलिस द्वारा आरोपितों से चोरी किए गए समान जिनकी बरामदगी हुई है उनमें ग्रिड, बैटरी प्लेट और बैटरी में पड़ने वाले सिक्के का वजन (करीब ढाई टन) की कीमत 10 लाख है। 700 एमएमएनपी -2 के 10 पैलेट और 800 एमएमएनपी -3 के 04 पैलेट जिनसे पाइप का निर्माण किया जाता है, कीमत ढाई लाख रुपये है और वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला मार्का महिन्द्रा पिकअप को भी बरामद कर लिया गया है।

Untitled design (18)

Edited By: Rahul Tiwari

Latest News

मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल
मानो सारा पंचकुला ही प्रेम गर्ग के समर्थन में कर रहा प्रचार
पंचकूला में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर ट्रक से टकराई कार, एक बच्चे की मौत, तीन घायल
चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: सेक्टर 24 की मार्केट में कार ने 5 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, मौत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के अतिरिक्त रोड टैक्स वसूली के फैसले को खारिज किया
चंडीगढ़ प्रशासन के सोलर पैनल आदेश पर संजय टंडन की आपत्ति
चंडीगढ़ नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
गोस्वामी गणेश दत्त एस.डी. कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया "टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़" साहित्यिक सत्र का आयोजन
जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
विपरीत परिस्थितियों में साहस दिखाने वाले असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
सेक्टर-38 में स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार