जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की

सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, बिशनपुरा से अभियान का आगाज, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता

जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की

जीरकपुर नगर परिषद ने कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया के नेतृत्व में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की। सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, बिशनपुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की अपील की गई। स्वच्छ भारत मिशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुखविंदर सिंह दियोल और ब्रांड एंबेसडर शिवानी ने नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की।

जीरकपुर(खान): नगर परिषद जीरकपुर ने कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया के नेतृत्व में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का आरंभ सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, बिशनपुरा से किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुखविंदर सिंह दियोल ने स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ से अपील की कि वे नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग करते हुए अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दें।

उन्होंने विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने और बाजार जाते समय घर से कपड़े का थैला लेकर जाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही, उन्होंने घरों में सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने की महत्ता पर जोर दिया और कूड़ा उठाने वालों को कचरा सही कंटेनरों में डालने की सलाह दी, ताकि इसका सही उपयोग किया जा सके।

अभियान के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का वचन लिया। स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर शिवानी ने इस अभियान को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल की ओर से मनवीर कौर, जगमीत कौर, नीरू, अमनदीप कौर, ज्योति शर्मा, पुनीत शर्मा, पूजा, प्रीति, बलजीत कौर, परमजीत कौर, निशा और दिशा उपस्थित थीं। नगर परिषद की ओर से तरसेम, गुरसेवक और गुरप्रीत भी मौजूद रहे।

यह अभियान शहर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है।

Edited By: Khushi

Latest News

मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल
मानो सारा पंचकुला ही प्रेम गर्ग के समर्थन में कर रहा प्रचार
पंचकूला में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर ट्रक से टकराई कार, एक बच्चे की मौत, तीन घायल
चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: सेक्टर 24 की मार्केट में कार ने 5 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, मौत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के अतिरिक्त रोड टैक्स वसूली के फैसले को खारिज किया
चंडीगढ़ प्रशासन के सोलर पैनल आदेश पर संजय टंडन की आपत्ति
चंडीगढ़ नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
गोस्वामी गणेश दत्त एस.डी. कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया "टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़" साहित्यिक सत्र का आयोजन
जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
विपरीत परिस्थितियों में साहस दिखाने वाले असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
सेक्टर-38 में स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार