कासगंज : ह्देश हत्याकांड में दो दोस्तो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कासगंज : ह्देश हत्याकांड में दो दोस्तो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कासगंज, अमृत विचार। बीती रविवार की शाम दो दोस्तो ने मिलकर एक दोस्त की चाकुओ से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर दो दोस्तो के खिलाफ षड़यंत्र के तहत दिल्ली से लाकर हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके से हत्यारों की कार को कब्जे में ले लिया है। हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए है। दोनों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड दबिशें दे रही है।

सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव कलान निवासी प्रेमसिंह ने बताया कि उनका बेटा 26 वर्षीय ह्देश कुमार हीरापुर साहिस्ता मजरा कलान निवासी ओमकार व अवनीश के साथ दिल्ली की नागलोई में सिलाई की कंपनी हेल्पर का काम करता था। उसने रविवार की सुबह घर आने की बोला था। वह अपने साथी ओमकार और अवनीश के साथ कार में सवार होकर गांव आ रहा है। शाम को ह्देश के बारे में सूचना पुलिस द्वारा मिली कि उसको चाकुओ से गोदकर घायल कर दिया है। वह सफेद कलर की वैगनार कार की पीछे वाली सीट पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने घायल ह्देश को पहले सिढपुरा सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां गंभीर घायल होने के बाद जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिलाअस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सको ने ह्देश को चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। कार को अपने कब्जे में ले लिया है। 

डेढ माह पूर्व गांव से बुलाकर ले गए थे हत्यारे
ह्देश की कलान पंचायत में ही हीरापुर साहिस्ता गांव लगाता है। हीरापुर साहिस्ता के गांव के रहने वाले ओमकार और अवनीश मजदूरी करने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे। आपस में तीनों दोस्त भी थे। दिल्ली से लौटते वक्त आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद ओमकार और अवनीश में कार में डालकर चाकुओ से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ बार कर घायल कर दिया था और कार में ही छोड़कर फरार हो गए। 

एक वर्ष के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया 
ह्देश की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी।शादी के बाद ह्देश पर एक वर्ष का बेटा विराट है। एक बच्चा उसकी पत्नी के गर्भ में पल रहा है। ह्देश अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दिल्ली में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। क्या पता था कि उसे वह अब घर कभी नहीं लौटेगा।उसके बेटे के सिर से पिता का साया हमेशा- हमेशा के लिए उठ जाएगा। यह देखकर पत्नी और परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।

ह्देश कुमार के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। कार पुलिस के कब्जे में हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई। उनके ठिकानो पर दबिशें दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Edited By: Paras sharma
Tags:

Latest News

मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल
मानो सारा पंचकुला ही प्रेम गर्ग के समर्थन में कर रहा प्रचार
पंचकूला में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर ट्रक से टकराई कार, एक बच्चे की मौत, तीन घायल
चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: सेक्टर 24 की मार्केट में कार ने 5 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, मौत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के अतिरिक्त रोड टैक्स वसूली के फैसले को खारिज किया
चंडीगढ़ प्रशासन के सोलर पैनल आदेश पर संजय टंडन की आपत्ति
चंडीगढ़ नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
गोस्वामी गणेश दत्त एस.डी. कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया "टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़" साहित्यिक सत्र का आयोजन
जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
विपरीत परिस्थितियों में साहस दिखाने वाले असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
सेक्टर-38 में स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार