इजरायली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहीम कुबैसी को मार गिराया

लेबनान में इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल मैन कुबैसी की मौत

इजरायली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहीम कुबैसी को मार गिराया

इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर इब्राहिम कुबैसी मारा गया, जिसने इजरायल पर मिसाइल हमलों का नेतृत्व किया था।

नई दिल्‍ली: इजरायल पर हवाई हमलों के महज चंद दिन बाद ही जवाबी एक्‍शन में लेबनान में इजरायली डिफेंस फोर्स यानी IDF ने हिजबुल्‍लाह के सीनियर कमांडर इब्राहीम कुबैसी को मार गिराया। इब्राहीम कुबैसी ना सिर्फ हिजबुल्‍लाह के टॉप कमांडर्स में से एक था बल्कि वो इस संगठन का मिसाइल मैन भी था। अबतक इजरायल की धरती पर जितने भी हवाई हमले हुए, उनको अंजाम देने का काम कुबैसी ने ही किया था। इजरायल टाइम्‍स के मुताबिक मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक इजरायली हवाई हमले में कुबैसी समेत कम से कम छह लोग मारे गए।

इजरायली फोर्स ने कहा कि इब्राहिम कुबैसी हिजबुल्लाह के रॉकेट और मिसाइल डिवीजन का चीफ था। हालांकि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि किसे निशाना बनाया गया था या फिर इजरायल का टारगेट मारा गया या नहीं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक दिन पहले कहा था, “जिस किसी के लिविंग रूम में मिसाइल है, उसके पास घर नहीं होगा।”

हिजबुल्‍लहा ने की मौत की पुष्टि। हिजबुल्लाह ने हमलों के कुछ घंटों बाद इब्राहिम कुबैसी की मौत की पुष्टि की। एक बयान जारी कर कहा गया कि कुबैसी “यरूशलेम की ओर जाते समय शहीद हो गए”, यह शब्द इजरायली हमलों में मारे गए गुर्गों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आईडीएफ ने कहा, “पिछले कई सालों और युद्ध के दौरान वो इजरायली घरेलू मोर्चे पर हमलों के लिए जिम्मेदार थे। कुबैसी मिसाइलों के क्षेत्र में ज्ञान का एक केंद्रीय स्रोत थे और हिजबुल्लाह की सीनियर लीडरशिप का करीब था।”

फिलिस्तीनियों के समर्थन में लेबनान से दागे मिसाइल। यों तो यह लड़ाई 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुई लेकिन पड़ोसी देश लेबनान में सक्रिय हिजबुल्लाह आतंकी संगठन ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में इजरायल पर हजारों रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे। इजरायल के आयरन डोम सिस्‍टम के चलते वहां इन मिसाइलों के कारण ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि जब इजरायल की तरफ से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जवाबी एक्‍शन लिया गया तो वहां लाशों के ढेर लग गए। एक दिन पहले ही लेबनान में इजरायली हमलों में 500 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई थी।

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दिल्ली में 24 घंटे में 3 जगह फायरिंग, गैंगस्टरों का बढ़ता आतंक
मुंबई को आतंकी हमले की धमकी, शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई
सोनीपत के रिढाऊ गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, 3 की मौत, 7 घायल
हमीरपुर में मस्जिद निर्माण विरोध के दौरान वीएचपी नेता की हार्ट अटैक से मौत
स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत पौंग डैम झील किनारे विकसित होंगे चार पर्यटन स्थल
हमीरपुर में ट्रक हादसे में चालक की मौत
डिलीवरी दौरान एक महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत
विधवा महिला ने मारपीट और कपड़े फाड़ने के लगाए आरोप, पुलिस को दी शिकायत
पार्षद जी क्या हमने आपको इसी लिए जिताया था !
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर कराया गया मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: माइक्रो ऑब्जर्वर करेंगे निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित