धरती के पास से गुजरेंगे दो एस्टेरॉयड, NASA अलर्ट मोड पर

24 सितंबर की रात को धरती के करीब से गुजरेंगे 2020 GE और 2024 RO11

धरती के पास से गुजरेंगे दो एस्टेरॉयड, NASA अलर्ट मोड पर

नासा ने बताया कि 24 सितंबर को धरती के पास से दो एस्टेरॉयड गुजरेंगे, लेकिन धरती को कोई खास खतरा नहीं है।

नासा पिछले कई दिनों से अलर्ट मोड पर है क्योंकि धरती की ओर तेजी से एस्टेरॉयड आ रहे हैं। हाल ही में नासा ने बताया था कि 15 सितंबर को धरती के पास से 660 फीट का एक एस्टेरॉयड गुजरेगा, जो धरती के लिए खतरा नहीं था। इसके बावजूद नासा लगातार निगरानी कर रहा है। अब 24 सितंबर की रात को दो एस्टेरॉयड, 2020 GE और 2024 RO11, धरती के करीब से गुजरने वाले हैं। हालांकि इनके टकराने की संभावना नहीं है, लेकिन जब ये गुजरेंगे तो भयंकर कंपन की संभावना जताई जा रही है।

2024 RO11 का आकार 120 फीट यानी एक हवाई जहाज के जितना है, और यह 24 सितंबर को धरती के काफी करीब से गुजरेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे धरती को कोई खतरा नहीं है। उसी दिन 2020 GE नामक दूसरा छोटा एस्टेरॉयड भी धरती से लगभग 6 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। नासा के मुताबिक, दोनों एस्टेरॉयड विशेष दूरबीनों से देखे जा सकेंगे।

इसके अलावा, 25 सितंबर को भी 2024 RK7 नामक एक और एस्टेरॉयड धरती के करीब से गुजरेगा, जिसका आकार लगभग 100 फीट है। इससे भी कोई खतरा नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में एस्टेरॉयड की गति और संख्या में बढ़ोतरी के कारण नासा अलर्ट पर है। हाल ही में 15 सितंबर को एक अन्य एस्टेरॉयड 2024 RN16 धरती के पास से गुजरा था, जिससे भयानक शॉकवेव उत्पन्न हुई और 16 मेगाटन की एनर्जी निकली थी। नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसी घटना 999 सालों में एक बार होती है।

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दिल्ली में 24 घंटे में 3 जगह फायरिंग, गैंगस्टरों का बढ़ता आतंक
मुंबई को आतंकी हमले की धमकी, शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई
सोनीपत के रिढाऊ गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, 3 की मौत, 7 घायल
हमीरपुर में मस्जिद निर्माण विरोध के दौरान वीएचपी नेता की हार्ट अटैक से मौत
स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत पौंग डैम झील किनारे विकसित होंगे चार पर्यटन स्थल
हमीरपुर में ट्रक हादसे में चालक की मौत
डिलीवरी दौरान एक महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत
विधवा महिला ने मारपीट और कपड़े फाड़ने के लगाए आरोप, पुलिस को दी शिकायत
पार्षद जी क्या हमने आपको इसी लिए जिताया था !
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर कराया गया मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: माइक्रो ऑब्जर्वर करेंगे निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित