गर्लफ्रेंड से मिलना युवक को पड़ा महंगा, भाई व दोस्तों ने की पिटाई, मारा चाकू

लड़की के भाई और दोस्तों ने युवक को जमकर पीटा, चाकू मारकर सेक्टर-26 में छोड़ा

गर्लफ्रेंड से मिलना युवक को पड़ा महंगा, भाई व दोस्तों ने की पिटाई, मारा चाकू

चंडीगढ़ में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना महंगा पड़ गया, जब लड़की के भाई और दोस्तों ने उसे पीटकर चाकू से हमला किया।

चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ा गया, क्योकि जैैसे ही इसका पता लडक़ी के भाईयों को चला तो वो अपने दोस्तों के संग वहां पर पहुंच गए और लडक़े की जमकर धुनाई करते हुए उसे गाड़ी में जबरन बिठा लिया। जिसके बाद हमलावर लडक़े की पीटाई करते हुए उसे सेक्टर-26 में लगे जहां उसके  पेट में चाकू मारा और वहीं उसे फेंक कर भाग गए। जिसके बाद वहीं से गुजर रहे किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर बापूधाम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुमित कांचा को सेक्टर-16 अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं घायल सुमित के ब्यान लेने के लिए पुलिस स्टेशन -17 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयानों में सुमित ने आरोप लगाया कि उसे रशल, अमन, गोलू, गोदू, अनिश व अन्य ने मिलकर पीटा और उसपर चाकू से वार किया। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। और हमलावरों की तलाश भी शुरू कर दी है। जिस लडक़ी को सुमित मिलने के लिए गया था पुलिस ने उस लडक़ी से भी पूछताछ की है उसने भी सुमित के हक में ही ब्यान दर्ज करवाए है।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

सेक्टर-16 जिस जगह से हमलावर सुमित को पीटते हुए लेकर गए है वहां पर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस चेक कर रही  है। साथ ही सेक्टर-16 से लेकर सेक्टर-26 जिस रास्ते सु गाड़ी गई वहां की और सेक्टर-26 जहां पर सुमित को फेंक कर हमलावर भाग गए। उस पूरे रास्ते की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगालने में जुट गई है। ताकि हमलावरों को लेकर पुलिस और भी सबूत जुटा सके। पुलिस घटनास्थल के आसपास खड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

पहले बापूधाम पुलिस कर रही थी जांच

हमलावर सुमित को सेक्टर-16 से उठाकर सेक्टर- 26 में फेंक कर चले गए थे, और वो एरिया बापूधाम चौकी पुलिस के अंतर्गत आता है। जिसेक बाद इसकी जांच बापूधाम चौकी पुलिस ने शुरू कर दी। लेकिन जब पता चला कि वारदात की शुरुआत सेक्टर-16 से शुरू हुई थी तो मामले की पुलिस स्टेशन-17 ने शुरू कर दी। बापूधाम चौकी पुलिस के पास जो भी मामले को लेकर जानकारी या फिर सबूत थे वो सारे पुलिस स्टेशन-17 को सौंप दिए गए। 

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया मोहाली पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दिल्ली में 24 घंटे में 3 जगह फायरिंग, गैंगस्टरों का बढ़ता आतंक
मुंबई को आतंकी हमले की धमकी, शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई
सोनीपत के रिढाऊ गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, 3 की मौत, 7 घायल
हमीरपुर में मस्जिद निर्माण विरोध के दौरान वीएचपी नेता की हार्ट अटैक से मौत
स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत पौंग डैम झील किनारे विकसित होंगे चार पर्यटन स्थल
हमीरपुर में ट्रक हादसे में चालक की मौत
डिलीवरी दौरान एक महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत
विधवा महिला ने मारपीट और कपड़े फाड़ने के लगाए आरोप, पुलिस को दी शिकायत
पार्षद जी क्या हमने आपको इसी लिए जिताया था !
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर कराया गया मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: माइक्रो ऑब्जर्वर करेंगे निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित