Punjab: नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, बॉर्डर पर फिर देखा गया ड्रोन; जवानों ने की 6 राउंड फायरिंग

डेरा बाबा नानक। पंजाब (Punjab News) के गुरदासपुर जिले में लगातार आए दिन ड्रोन देखे जा रहे हैं। पाकिस्तानी ड्रोन के माध्यम से राज्य में कभी नशे की तस्करी तो कभी हथियारों की तस्करी हो रही है। इस बीच बुधवार की रात को गुरदासपुर जिले की भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन देखा गया।

जिसके बाद से बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की। हालांकि, ड्रोन को मार गिराने में असफल साबित हुए।

बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर डागे रोशनी वाले बम

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 117 बटालियन की बीओपी शाहपुर पर तैनात बीएसएफ जवानों ने बुधवार की रात करीब 12 बजे के आस पास राष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश हो रहे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा।

इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग और रोशनी वाले बम दागे। जवानों ने करीब 6 राउंड फायर किए और एक रोशनी वाला बम भी दागा। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराने में कामयाब नहीं हुए।

घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। गुरुवार सुबह बीएसएफ व पुलिस की ओर से संबंधित इलाके में पहुंच कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

25 जुलाई को भी देखा गया था पाकिस्तानी ड्रोन

गौरतलब है कि 25 जुलाई को भी एक पाकिस्तान ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। उस दौरान बीओपी शाहपुर के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर करीब 16 फायरिंग और रोशनी वाला बम दागा था।

इसके अलावा गुरदासपुर जिले के पुलिस थाना कलानौर के तहत आने वाले गांव अगवान के खेतों में 25 जुलाई को ही एक पाकिस्तानी ड्रोन की बरामदी हुई थी।

 

Edited By: Paras sharma
Tags:

Latest News

मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल
मानो सारा पंचकुला ही प्रेम गर्ग के समर्थन में कर रहा प्रचार
पंचकूला में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर ट्रक से टकराई कार, एक बच्चे की मौत, तीन घायल
चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: सेक्टर 24 की मार्केट में कार ने 5 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, मौत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के अतिरिक्त रोड टैक्स वसूली के फैसले को खारिज किया
चंडीगढ़ प्रशासन के सोलर पैनल आदेश पर संजय टंडन की आपत्ति
चंडीगढ़ नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
गोस्वामी गणेश दत्त एस.डी. कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया "टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़" साहित्यिक सत्र का आयोजन
जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
विपरीत परिस्थितियों में साहस दिखाने वाले असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
सेक्टर-38 में स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार