मोहाली में गन प्वाइंट पर करते थे लूट, अग्निवीर समेत 3 गिरफ्तार

मोहाली में गन प्वाइंट पर करते थे लूट, अग्निवीर समेत 3 गिरफ्तार

मोहाली : जिला फजिल्का पंजाब के रहने वाले तीन युवक जिनमें एक दो सगे भाई भी शामिल हैं, मोहाली में आकर गन प्वाइंट पर लूटपाट करते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वापस अपने जिले में चले जाते हैं । इस गिरोह के तीनों लोगों को मोहाली पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।मोहाली में आयोजित एक प्रैसवार्ता के दौरान मोहाली के एसएसपी डाक्टर संदीप गर्ग ने बताया कि गत माह गांव बलोंगी में अवैध तरीके से पीजी में रहने वाले तीन युवक जिनमें ईशमीत सिंह उर्फ ईशू, प्रभप्रीत सिंह उर्फ प्रभु और बलकरन सिंह जिला फजिल्का निवासी के रूप में पहचान हुई है । पुलिस के मुताबिक ये तीनों लुटेरे गांव बलौंगी में अवैध पेजी में किराए पर रहते थे और पहले इन्होंने जिला लुधियाना में एक मोबाइल की लूट की और उसके बाद बलौंगी पहुंच कर गत 21 और 22 जुलाई की रात को स्विफट डीजाइर कार को इन डराईवर एैप से बुक की थी और उसके बाद लुटरों गन प्वाइंट पर कार लूट कर पफरार हो गए थे और पुलिस को इनकी तलाश थी । एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह गन प्वाइंट पर वाहनों की लूट करता था और वारदातों को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके सीआईए मोहाली की टीम ने काबू किया है । उनहोंने बताया कि आरोपियों को जिला फजिल्का से गिरपफतार किया गया है । उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है । एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में अभी तक सपफेद रंग की स्विफट कार जाली नंबर वाली,एक बुलेट मोटरसाईकिल जाली नंबर,एक एक्टिवा नंबर जाली, एक देशाी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोल, दो लूटे गए फोन बरामद हुआ है ।


आरोपित ईशू अगनीवीर में सिपाही के तौर पर हो चुका था चयनित,छुटटी के बाद नहीं थी डयूटी ज्वाइनमोहाली । मोहाली पुलिस ने बताया कि गन प्वाइंट पर डरा धमका कर लोगों से लूट करने वाले गिरोह में एक आरोपित ईशमीत सिंह उर्फ ईशू साल 2022 में अगनीवीर में सिपाही के पद पर चयनित हो चुका था और वेस्ट बंगाल में डयूटी पर था, लेकिन छुटटी आने के बाद डयूटी ज्वाइन नहीं किया और आरोपित ईशमीत अपने सगे भाई  प्रभमीत सिंह और उसके एक साथी के साथ मिल कर लूटपाट करने लगा । उन्होंने कहा कि आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और गहराई से पूछताछ की जा रही है और उपरोक्त मामले में अभी और भह खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

Edited By: Paras sharma
Tags:

Latest News

मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने फिर धमाल मचाया, 4 खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय टीम में शामिल
मानो सारा पंचकुला ही प्रेम गर्ग के समर्थन में कर रहा प्रचार
पंचकूला में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर ट्रक से टकराई कार, एक बच्चे की मौत, तीन घायल
चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: सेक्टर 24 की मार्केट में कार ने 5 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, मौत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के अतिरिक्त रोड टैक्स वसूली के फैसले को खारिज किया
चंडीगढ़ प्रशासन के सोलर पैनल आदेश पर संजय टंडन की आपत्ति
चंडीगढ़ नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
गोस्वामी गणेश दत्त एस.डी. कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया "टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़" साहित्यिक सत्र का आयोजन
जीरकपुर नगर परिषद ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की
विपरीत परिस्थितियों में साहस दिखाने वाले असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
मोहाली पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
सेक्टर-38 में स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार