सेहत विभाग ने अमृतसर में पकड़ा 10 क्विंटल खोया
बीकानेर से अमृतसर लाया जा रहा था खोया, सेहत विभाग की बड़ी कार्रवाई
अमृतसर में सेहत विभाग ने बस से लाया जा रहा 10 क्विंटल खोया पकड़ा, बीकानेर से हो रही थी सप्लाई।
अमृतसर के गोल्डन गेट के पास बुधवार की सुबह सेहत विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल खोया बरामद किया। यह खोया बीकानेर से बस द्वारा अमृतसर लाया जा रहा था। सेहत विभाग के अधिकारी राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि यह अभियान फूड एंड ड्रग कमिश्नर अभिनव त्रिखा के निर्देशों के तहत अमृतसर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और सिविल सर्जन डॉक्टर किरन दीप कौर की अगुवाई में चलाया गया था।
सेहत विभाग की टीम ने सुबह 4 बजे गोल्डन गेट के पास नाका लगाया और 4:30 बजे के करीब बीकानेर से आ रही एक बस पर शक होने पर उसका पीछा किया। राठौर नाम की इस बस को सिटी सेंटर के पास रोका गया, जहां बस की चेकिंग के दौरान 20 बोरियों में भरा हुआ 10 क्विंटल खोया बरामद हुआ। यह खोया बीकानेर के शंकर लाल द्वारा भेजा गया था, जिसे अमृतसर की विभिन्न मिठाई की दुकानों पर सप्लाई किया जाना था।
सेहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीकानेर से मिठाई की दुकानों पर पहले भी सैंपलिंग की जा चुकी है और अब गहनता से जांच की जा रही है। जिन दुकानों पर यह खोया सप्लाई होना था, वहां भी सैंपलिंग की जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।