नौकरी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख की ठगी
नितिन ने पुलिस में की शिकायत, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

नरवाना के निवासी नितिन से नौकरी का झांसा देकर 7.5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया।
चंडीगढ़: घरौदी गांव, नरवाना (जींद, हरियाणा) के निवासी नितिन से नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। नितिन ने पुलिस थाना सेक्टर-31 में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें भाटेकी गांव, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) निवासी अखिलेश सिंह पर ठगी का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता नितिन ने बताया कि अखिलेश सिंह ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और इसके एवज में उससे 7.5 लाख रुपये लिए। नितिन को जब काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने नितिन की शिकायत के आधार पर अखिलेश सिंह के खिलाफ एफआईआर नंबर 220, धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।