हिमाचल प्रदेश में जमीनी विवाद के चलते देवर ने भाभी से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
मंडी में जमीनी विवाद को लेकर देवर ने भाभी से मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 18 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी के साथ हाथापाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देवर नरोत्तम राम को अपनी भाभी छंदी देवी को घसीटते हुए देखा जा सकता है, जिससे महिला के कपड़े तक फट जाते हैं। यह मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद भी, अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
पीड़ित महिला छंदी देवी ने घटना वाले दिन रिवालसर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन 5 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर महिला अपने परिवार के साथ मंगलवार को एसपी मंडी साक्षी वर्मा और एडीसी मंडी रोहित राठौर से मिली। छंदी देवी के बेटे यदोपति ने बताया कि उनकी माँ का दो बार मेडिकल करवाया गया है, लेकिन पुलिस अभी भी देवर नरोत्तम राम के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। यदोपति का दावा है कि विवादित जमीन उनकी ही है, जिसके चलते यह हमला हुआ।
यदोपति ने आगे आरोप लगाया कि नरोत्तम राम अपने बेटे, जो वार्ड पंच है, का रौब दिखाकर गांव में अन्य लोगों के साथ भी अक्सर झगड़ा करता है। गांव के अन्य लोगों ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।