चंडीगढ़ में वीज़ा ठगी का मामला, लाखों रुपये की धोखाधड़ी
विदेश भेजने का झांसा देकर 69 लाख रुपये से अधिक की ठगी, मामला दर्ज
By: Khushi Aggarwal
On
चंडीगढ़ में वीज़ा ठगी के आरोप में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी।
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़: पुलिस स्टेशन-17 में हरदीप सिंह (उम्र 46 वर्ष) निवासी गांव बोरान, जिला फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) और अन्य की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि खुश पाल सिंह, गुरमेल सिंह, विनय और अन्य, जो वर्ल्ड वीजा और विजर के सी/ओ हैं, एससीओ नंबर 69, सेक्टर-17/डी, चंडीगढ़, ने उन्हें विदेश भेजने का झांसा देकर 69,31,817 रुपये की ठगी की है।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने विदेश में नौकरी और बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर शिकायतकर्ताओं से यह रकम ली, लेकिन न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। मामले में पुलिस ने धारा 406, 420, और 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Edited By: Khushi Aggarwal