चंडीगढ़ पुलिस ने ब्रिटिश कंसल्टेंट इमीग्रेशन कंपनी के मालिक आमिर को किया गिरफ्तार
आमिर पर बिना पंजीकरण के इमीग्रेशन सेवाएं देने का आरोप
By: Khushi Aggarwal
On
चंडीगढ़ पुलिस ने बिना पंजीकरण के इमीग्रेशन कंपनी चलाने के आरोप में आमिर को गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़: ब्रिटिश कंसल्टेंट इमीग्रेशन कंपनी के मालिक आमिर को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आमिर, निवासी फ्लैट नंबर 2099/2, ब्लॉक नंबर 25, हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी, सेक्टर 63, चंडीगढ़, बिना पंजीकरण के सेक्टर 17 स्थित SCO नंबर 110-111 से इमीग्रेशन कंपनी चला रहा था। पुलिस ने बताया कि यह कार्य डीएम चंडीगढ़ के आदेशों की अवहेलना के तहत किया जा रहा था।
आमिर के खिलाफ पुलिस स्टेशन सेक्टर 17 में धारा 223 बीएनएस दर्ज की गई है। हालांकि, आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले की जांच अभी जारी है, और पुलिस अवैध इमीग्रेशन सेवाओं से संबंधित सबूत इकट्ठा कर रही है।
Edited By: Khushi Aggarwal