डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 17T104824.771

चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, पटियाला थे गैंग के टारगेट पर

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़/मोहाली पार्किंग और घरों से कुछ दूरी पर खड़े वाहनों को चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को मोहाली पुलिस से गिरफ्तार किया है। आरोपी चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, पटियाला में ज्यादा सक्रिय थे। तीनों आरोपियों की पहचान पटियाला के रहने वाले विनित गौतम, शुभम गौतम, गॅगी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से तीन गाडिय़ा भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इन आरोपियों ने अब तक चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और पटियाला से करीब 35 वाहन चोरी किए है। तीनों आरोपी सीआईए की हिरासत में है और वह पुलिस रिमांड पर चल रहे है। एसएसपी संदीप गर्ग ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपियों से और कई खुलासे होंगे। एसएसपी संदीप गर्ग ने कहा कि तीनों आरोपी रात के समय पहले रैक करते थे। कि कौन सा वाहन कहां खड़ा हुआ है और उसके आस पास कोई सीसीटीवी कैमरा या फिर सिक्योरिटी गार्ड नहीं है।

उससे अगर कोई वाहन सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरर्टी गार्ड के बिना खड़ा मिलता था। तो अगले दिन उसी वाहन को चोरी कर लेते थे और उसे महफूस जगह पर जाकर खड़ी कर देते थे। ताकि किसी को शक ना पड़े काफी दिन तक वाहन वहीं पर खड़ा रहता था। यह गैंग सबसे ज्यादा चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और पटियाला काफी सक्रिय था। इनके साथ कार चोर गैंग के और कई सदस्य भी काम करते है। तीनों आरोपी विनित, शुभम और गॅगी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वाहनों को चोरी करने के बाद उतराखंड के स्क्रैप डीलर सवेश को बेच देते थे। जिसके स्क्रैप डि़लर सवेश और पैसे कमाने के लिए अलग-अलग किए चोरी की कार के पुर्जाे को आगे बेच देता था। और उसके इनपर पेंट कर दिया जाता है जिसके बाद कार मार्किट वालों को जिस सामान की जरूरत होती है वह उसे ले जाता है।

मोहाली एसएसपी ने कहा कि इन आरोपियों को पकडने के लिए एसपी इंवेस्टिगेशन अमनदीप ङ्क्षसह बराड़, डीएसपी गुरशेर ङ्क्षसह और सीआईए इंचार्ज शिवकुमार की अगुवाई में स्पेशल टीम बनाई गई थी। जैसे ही सूचना मिली कि तीनों आरोपी एक कार को निशाना बनाने जा रहे है तो पुलिस ने उन्हे दबोच लिया। अब पुलिस स्कै्रप डि़लर सवेश और जिसे सवेश आगे बेचता था। उनकी तालाश में छापेमारी कर रही है। क्योकि इन दोनों की गिर तारी के बाद और भी कई आरोपी पुलिस की गिर तार में होंगे। क्योकि जिस तरह से पकड़े गए तीनों आरोपी चोरी के वाहन इन्हे बेचते थे इसी तरह और आरोपी भी इनसे ही चोरी के वाहन बेचने के लिए सपर्क करते होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap