डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 22T104733.782

मौलीजागरां के विकास नगर में नाके पर बिना हेलमेट जा रहे एक्टिवा सवार का एएसआई रोहताश ने काटा चालान

सस्पेंशन की वजह बताई… जिस जगह नाका लगाने को कहा था, नाका वहां से कुछ कदम की दूरी पर लगाया था

चंडीगढ़ दिनभर मौलीजागरां के विकास नगर में वाइन शॉप के बाहर 12 अप्रैल को पुलिस का नाका लगा हुआ था। एएसआई रोहताश सिंह ने दो लोगों को रोका जो बिना हेलमेट एक्टिवा पर जा रहे थे। उनके जब आरसी और लाइसेंस मांगे गए तो वो बदतमीजी करने लगे। उनका चालान काट दिया गया। इसके बाद उन्होंने अपने किसी जानकार को फोन मिला दिया एएसआई ने पूछा कि कौन है तो उन्होंने कहा बात करो, पता चल जाएगा। बाद में एएसआई को पता चला कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार वजह बताई गई कि नाका जहां लगाने को कहा था, वहां से कुछ कदम की दूरी पर लगाया गया था, इस वजह से यह कार्रवाई की गई है।

ईमानदारी से ड्यूटी निभाने पर मिली इस सजा पर विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों में रोष है। 12 अप्रैल को विकास नगर में वाइन शॉप के पास नाका लगा हुआ था। वहां पर एएसआई रोहताश व अन्य पुलिसकर्मी तैनात थे। इसी दौरान अमरजीत नामक समेत दो लोग एक्टिवा पर बिना हेलमेट नाके से गुजरने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उनके पास गाड़ी के अन्य कागजात भी नहीं थे। एएसआई ने चालान काटने को कहा तो अमरजीत ने अपने बेटे को भी नाके पर बुला लिया। दोनों व्यक्ति पुलिसवालों से बहस करने लगे। हरियाणा के आईएएस अफसर का नाम लेते हुए कहा कि वो उनके पास काम करता है। अगर उन्हें नहीं छोड़ा तो वो इसकी शिकायत करेगा। इसके बाद अमरजीत की बीवी भी नाके पर पहुंच गई। बात काफी बढ़ गई तो एएसआई ने एक्टिवा का 12000 रुपए का चालान काट दिया और पीसीआर बुलाकर अमरजीत को मौलीजागरां थाने भेज दिया और एक्टिवा भी जब्त कर ली। लेकिन चालान काटने की वजह से रोहताश को पिछले दिनों नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया।

किस ऑफेंस में हुआ 12000 का चालान
02- बिना ड्राइविंग लाइसेंस: 5000 रुपए
53-विदआउट हेलमेट : 1000 रुपए
53 (ए)-पिलियन विदआउट हेलमेट: 1000 रुपए
12-एक्सपायर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस: 2000 रु.
08-विदआउट आरसी : 3000 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap