OLD AGE Home

चंडीगढ़ दिनभर। ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर और हाईपरटेंशन जैसी बीमारियां अब शहर में आम हो गई हैं। इन बीमारियों से परेशान मरीज हर दूसरे घर में मिल जाएंगे। इन बीमारियों के बढऩे का कारण है। खान-पान और रहन-सहन। पौष्टिक भोजन से संबंधित एक कार्यक्रम शुक्रवार को सेक्टर 15 ओल्ड एज होम में आयोजित किया गया। चंडीगढ़ होटल मैनेजमेंट के कर्मियों द्वारा बुजुर्गों के लिए बाजरे व ज्यादा पकवान तैयार किए गए, जिसे बुजुर्गों को खिलाया गया। पकवानों में बाजरे व ज्वार की खिचड़ी, दाल, सलाद और खीर शामिल है। सीआईएचएम के सुखविंदर सिंह ने बताया कि तैयार किए गए खाने को बुजुर्गों को खिलाया गया है। जिस भोजन को बुजुर्ग पसंद करेंगे उसे ओल्ड एज होम के खाने के मैन्यू में शामिल किया जाएगा। प्रशासन के पोषण रोशन कार्यक्रम को चला रही सरिता गोदवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पुराने खाने को महत्व दिया जा रहा है।

गाना गाकर किया बचपन याद

बुजुर्गों ने अपने विचार रखे। एक बुजुर्ग महिला ने बचपन की यादें ताजा करते हुए गाना गाया। जैसे ही गाना शुरू किया सामने बैठे अन्य सभी बुजुर्गों ने सुर मे सुर मिलाना शुरू कर दिया और तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। सभी बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान थी और कईयों के तो हंसते हुए आंसू भी आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap