डॉ. तरूण प्रसाद 2023 08 02T174726.580

चंडीगढ़ दिनभर

मोहाली : अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर मोहाली पुलिस द्वारा बुधवार को जितने भी गाना हाउस हैं। उन सभी की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान डीएसपी हरसिमरन सिंह बल मौजूद रहे उन्होंने दुकान में जाकर चेकिंग की और बकायदा उनका लाइसेंस चेक किया वहीं डीएसपी बल ने कहा कि हर महीने इनकी चेकिंग की जाती है की इनके पास कितनी नई गन आई है और इनके पास कितनी गन का लाइसेंस है और उससे ज्यादा तो नहीं रखी हुई है।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 08 02T174657.456

इन सभी की चेकिंग पुलिस द्वारा बारीकी से की जाती है वहीं डीएसपी ने कहा कि डीसी द्वारा कुछ दिन पहले ही आर्डर जारी किए गए थे कि जिन लोगों ने 3-3 लाइसेंस बना रखे हैं। या तो वह खुद कैंसिल करवा ले या जमा करवा दें इनमें से ज्यादातर ने अपना एक लाइसेंस जमा करवा दिया है। क्योंकि दो लाइसेंस रखने की ही प्रमिशन है इसे ज्यादा लाइसेंस नहीं रख सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap