Verna

चंडीगढ़ दिनभर . हुंडई मोटर इंडिया ने आज अपनी ऑल न्यू हुंडई वर्ना को शुरुआती कीमत 10.90 लाख (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया । टॉप मॉडल की कीमत 17.38 लाख (एक्स-शोरूम) है।
ऑल न्यू हुंडई वर्ना में 6 एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड एवं कर्टेन) समेत 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ-साथ 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर हैं, जिनमें वीएसएम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ईपीबी, ईसीएम, टीपीएमएस (हाईलाइन) व अन्य शामिल हैं।
सेगमेंट में 26 फर्स्ट एवं बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ मानकों को नए सिरे से परिभाषित करते हुए ऑल न्यू हुंडई वर्ना सेगमेंट में नया उदाहरण प्रस्तुत करेगी । कुल 17 लेवल 2 – एडीएएस फीचर्स के साथ ऑल न्यू हुंडई वर्ना इस सेगमेंट में हुंडई स्मार्टसेंस के साथ नए उदाहरण प्रस्?तुत करेगी। ऑल न्यू हुंडई वर्ना को सेंसुअस स्पोर्टीनेस की ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी के आधार पर तैयार किया गया है । 2670 एमएम का व्हीलबेस और 1765 एमएम चौड़ाई है, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. वर्ना में सेगमेंट का सबसे पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो त्रष्ठद्बपेट्रोल इंजन है, जो 117.5किलोवाट (160पीएस) / 5,500 आर/मिनट पावर और 253एनएम (25.8 केजीएम)/ 1,50093,500 आर/मिनट का टॉर्क जनरेट करता है।
ग्राहकों के कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई देते हुए ऑल न्यू हुंडई वर्ना में हिंदी एवं अंग्रेजी में एच2सी (होम टु कार) एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट समेत 65 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ हुंडई ब्लूलिंक फीचर्स दिए गए हैं।
ऑल न्यू हुंडई वर्ना में एंबेडेड वॉइस कमांड और नई हिंग्लिश कमांड जैसे ‘एसी ऑन कर दो, ‘एसी बंद कर दो आदि की भी सुविधा दी गई है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ उनसू किम ने कहा, ‘आज ऑल न्यू हुंडई वर्ना की लॉन्चिंग के साथ हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। इस नई सेडान के साथ हमारी महत्वाकांक्षाएं और विजन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, शानदार डिजाइन और बेहतर प्रदर्शन के संयोजन के रूप में सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap