लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है जिसके चलते कुलगाम के सामनू इलाके में कल गुरुवार को सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की शुरुआत हुई. इस ज्वाइंट ऑपरेशन में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. आतंकवादियों भाग न पाएं इसलिए इलाके में पहले ही घेराबंदी कर दी गई है. दुर्गम इलाका होने के कारण सेना अलर्ट मोड में आतंकियों को तलाश रही है.इस मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। सभी आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। कुलगाम डीएच पोरा के सामनों गांव में करीब 20 घंटे से आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने उस घर में ब्लास्ट कर दिया है। जिसमें आतंकी पिछले 20 घंटों से छिपे हुए थे। ब्लास्ट के कारण घर में आग लग गई है। गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस की कार्रवाई में कुल पांच आतंकियों के घेरे होने की संभावना थी। इसमें लश्कर ए तैयबा से जुड़े तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। दो आतंकियों के लिए अभी भी सर्च आपरेशन जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों ने यह अभियान गुप्त सुचना के आधार पर शुरू किया था जिसमे पांच आतंकियों के सामनों गांव में छिपे होने की सुचना थी। जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। जब आतंकियों ने खुद को घिरता देखा तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। खबर मिलने तक राष्ट्रीय राइफल 34 के नेतृत्व में अभी भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।
बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी को घेर लिया गया है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गयी. कुलगाम के इस इलाके में गुरुवार रात तो शांति रही, मगर जबसे सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया हहि उसके बाद से गोलियों की आवाज सुनी जा रही है और लोगों को यहां से दूर रहने को कहा गया है. सेना के जवान काफी संख्या में यहां पर मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap