• मुख्यमंत्री ने यमुनानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

चंडीगढ़ दिनभर

यमुनानगर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नागरिकों के कल्याण एवं प्रगति के लिए कार्य कर रही है। उसी प्रकार हरियाणा सरकार भी हर वर्ग के कल्याण हेतु केंद्र व राज्य की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, बुढ़ापा पेंशन योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्योरा आदि योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश में मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री यमुनानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों में हरियाणा सरकार ने विकास कार्यों के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन के भी कई काम किए हैं। परिवार पहचान पत्र इसी का एक उदाहरण है। जिसके माध्यम से हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान पर केंद्रित योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं।

हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहाकि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मूलमंत्र सबका साथ- सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास पर चलते हुए राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति, किसानों और पिछड़े वर्ग की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap