
चंडीगढ़ दिनभर
चण्डीगढ़, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय,पलवल ने आज बीबीए रिटेल कोर्स के लिए फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है। बीबीए रिटेल का कोर्स करने वाले विद्यार्थी दो साल श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय,पलवल में पढ़ेंगे और एक साल फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ ऑन द जॉब ट्रेनिंग करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोर्स से विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ कमाई का सपना भी साकार होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने बीबीए रिटेल का तीन वर्षीय कोर्स शुरू किया है। विद्यार्थी दो साल क्लास रूम में पढ़ेंगे और फिर एक साल फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ ऑन द जॉब ट्रेनिंग करके रिटेल मार्केटिंग के गुर सीखेंगे। लोगों की काफी मांग आ रही थी। इसी को देखते हुए यह कोर्स डिजाइन किया गया है, ताकि इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा किया जा सके और विद्यार्थियों को सीधा रोजगार के साथ जोड़ा जा सके।