
- राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के तहत राखी मेकिंग
- थाली डेकोरेशन तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुआ का आयोजन
रेखा वर्मा, नारायणगढ़ ।
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के तहत राखी मेकिंग, थाली डेकोरेशन तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के बीच प्यार और अटूट रिश्ते का प्रतीक है और यह त्यौहार भाई बहन को भावात्मक तौर पर जोडऩे के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व भी रखता है।
महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर रेनू ने कहा कि रक्षाबंधन का अर्थ है कच्चे धागों का पक्का बंधन और कहा राखी बांधना भाई बहन के अटूट प्रेम का बंधन है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा के लिए भी बांधी जाने लगी है। उन्होंने सभी का विधि पूर्वक धन्यवाद किया।
बॉक्स- राखी मेकिंग में प्रथम स्थान पर ज्योति, द्वितीय स्थान पर पलक तथा तृतीय स्थान पर रीटा देवी एम कॉम से रही। थाली डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर ज्योति, द्वितीय स्थान पर चरणजीत, तृतीय स्थान पर सुनैना रही। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोहसिन खान बीकॉम, द्वितीय स्थान पर रजनी और रीटा तथा तृतीय स्थान पर अनु एम कॉम रही। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो.सुभाष, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. रीमा संधू डॉ. सतीश कुमार, प्रो.इकबाल, प्रो. नरेश, प्रो.गुरप्रीत, डॉ. सीमा राणा, डॉ. बलदेव रहे। इस अवसर पर प्रो.पूजादीप, प्रो. राजरानी, प्रो.राजेंद्र, प्रो. दीप्ति ढींगरा, प्रो. प्रीति व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।