
70 गांवों के सैकड़ोंं लोगों को अपने कार्यों के लिए उठानी पड़ रही परेशानी
इन्द्री(विजय काम्बोज ) तहसील में स्थाई रूप से तहसीलदार की नियुक्ति ना होने से लोगो के दैनिक कार्य न होने से बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया। नारेबाजी करते हुए लोगों ने बताया कि इंद्री तहसील में लोगों के काम न होने के कारण क्षेत्र के करीब 70 गांवों के सैंकड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कुलबीर सिंह, रमेश सांतड़ी, रामफल जनेसरो, बलिंद्र खानपुर, हरबंस मैहला कमालपुर, प्रवीन, अशोक कुमार, सुमित, श्यामलाल, ताराचंद आदि लोगों का कहना है कि करीब चार पांच महीनों से इंद्री तहसील अधिकारियों के एडिशनल चार्ज पर चल रही है। जिस कारण लोगों को तहसील में अपने दैनिक कार्यों के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अपने जमीन व अन्य संबंधित कार्य के लिए तहसील में आते हैं। लेकिन यहां पर तहसीलदार के न होने से उन्हें हर रोज खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हालही में इंद्री तहसील में तहसीलदार राजबख्श ने पदभार संभाला है। लोगों की प्रशासन से मांग है की इंद्री तहसील में नियमित तहसीलदार को नियुक्ति की जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
तहसीलदार का तर्क: रात एक बजे तक किया काम
मामले को लेकर जब तहसीलदार राजबख्श से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कल रात भी उन्होंने एक बजे तक काम किया है। वह हर रोज इंद्री तहसील में आते हैं। रजिस्ट्री के कार्य में थोड़ी परेशानी आ रही है क्योंकि सॉफ्टवेयर में थोड़ी परेशानी आ रही है। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। वह हर रोज एक हजार साइन करते हैं।
विधायक रामकुमार कश्यप का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है जल्द ही इंद्री तहसील में स्थाई तहसीलदार की व्यवस्था की जाएगी। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।