
- प्रतियोगिताओं से बच्चों में पैदा होती है आगे बढने की भावना और अपने अंदर छिपी प्रतिभा दिखाने का मिलता है मौका : प्राचार्य सतपाल
रेखा वर्मा, नारायणगढ़।
राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में प्राचार्य सतपाल गिरोत्रा की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्रो.शिवानी की देखरेख में राखी बनाओ प्रतियोगिता में लगभग 25 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें भावना धीमान व संजना देवी ने प्रथम स्थान, प्रभजोत कौर ने द्वितीय तथा अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य सतपाल गिरोत्रा ने रक्षा बंधन के पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही त्यौहारों का एक विशेष महत्व रहा है। त्यौहारों को आपस में मिलकर मनाने से जहां आपसी भाईचारा प्रेम बढता है वहीं युवा पीढी को हमारी प्राचीन संस्कृति का ज्ञान मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों में आगे बढने की भावना पैदा होती है और उन्हें अपने अंदर छिपी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलता है। इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिये।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कश्मीर ने छात्राओं के इस रचनात्मक कार्य की सरहना की और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। प्रो .मोनिका, प्रो. गीता व प्रो. योगिता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।