
- डिप्टी सीएम ने लिखित जवाब में 1 सितंबर 2021 में काम शुरु का दिया भरोसा
चंडीगढ़ दिनभर ब्यूरो पंचकूला
लंबे समय से पिंजौर के रेलवे अंडर ब्रिज के मामले को कालका विधानसभा से विधायक प्रदीप चौधरी ने मानसून सत्र में उठाया। जिसको लेकर हरियाणा सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिखित में जवाब दिया और भरोसा दिलाया कि 1 सितंबर 2021 में रेलवे अंडर ब्रिज का काम शुरू कर दिया जाएगा।
विधायक प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में सवाल उठाया गया था कि वर्ष 2018 में रेलवे अंडर ब्रिज का काम शुरू हुआ था। लेकिन अब काम बंद पड़ा है। जिसको लेकर लिखित में जवाब दिया गया कि लोगों की मांग के अनुसार ब्रिज के डिजाइन में बदलाव किया गया। जिसका दोबारा से टेंडर कर दिया गया है। सितंबर माह में काम शुरू हो जाएगा।