
इन्द्री(विजय काम्बोज ) विधायक रामकुमार कश्यप ने बडा गांव में गडरिया पाल समाज की चौपाल का शिलान्यास किया। इसके निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की राशि दी है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पाल समाज के लिए गांव में चौपाल बनाई जाएगी, इसके लिए 11 लाख रुपये की ग्रांट दी गई थी, इस कार्य का टेंडर हो चुका है। उन्होंने कहा कि भवन को पूरा करने में जितनी भी धन राशि की जरूरत पडेगी, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि बडा गंाव की फिरनी का भी टेंडर हो चुका है यह जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। इसी प्रकार गांव के स्टेडियम में एक ट्रैक बनाया जाएगा तथा गांव में पुस्तकालय की स्थापना भी की जाएगी। इन पर लगभग 20 लाख रुपये खर्च होगे। उन्होंने जर्जर हो चुकी डिस्पेंसरी की बिल्डिंग को भी नई बनवाने का आश्वासन दिया। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि बडा गांव से संघोहा सडक का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, इस पर 48 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि नई सडकों में बडा गांव से सलारपूर तथा बडा गांव से जय रामपुर सडक का भी निर्माण करवाया जाएगा। इन सड?ों पर करीब पौने 2 करोड रुपये की राशि खर्च होगी। इस मौके पर पाल समाज के सभी सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया और उन्हें अहिल्या बाई होलकर का एक चित्र भेंट किया। इस अवसर पर उपस्थित सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गांव के सरपंच चरणजीत, गडरिया समाज के प्रधान राजपाल व कश्मीरी लाल, पंजाबी समाज के प्रधान मनोज मुंजाल, ब्राह्मण समाज के प्रधान विनोद शर्मा, कश्यप समाज के प्रधान गुलाब कश्यप, राजपुत समाज के प्रधान किरण पाल, नम्बरदार भगत राम, बीएसपी के सोहन लाल, जिला परिषद मैम्बर राजेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष मोहन लाल, अमनदीप, विक्की तथा मोहित राणा भी उपस्थित थे।