
इन्द्री (विजय काम्बोज) हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ इंद्री की खंड इकाई ने सार्वजनिक शिक्षा के क्षेत्र विस्तार, शिक्षकों के लिये समान काम समान वेतन का सिद्धान्त लागू किया जाये, सभी वर्गों की पदोन्नति मामले स्वीकृत किये जायें व पदोन्नति की जायेँ, खाली पदों पर शीघ्र भर्ती की जाये, एलटीसी व वेतन संबंधी कार्यों का शीघ्र निपटान किया जाने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकार प्रतिनिधि सुनील कुमार एक ज्ञापन अतिरिक्त मुख्य सचिव एव सचिव शिक्षा विभाग हरियाणा के नाम ज्ञापन सौपा | अध्यापक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाये, किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लिये जायें, लंबे समय से प्रतीक्षारत ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाये, 2017 के जेबीटी अध्यापकों को स्थाई जिले आबंटित किये जायें, गैर-शैक्षणिक कार्यों व आनलाईन का बोझ हटाया जाये, छात्रों को मुफ्त में शिक्षा व पुस्तकों का वितरण किया जाये, माडल संस्कृति स्कूलों के नाम पर फीस की लूट को बंद किया जाये। शिक्षकों के लिये समान काम समान वेतन का सिद्धान्त लागू किया जाये, सभी वर्गों की पदोन्नति मामले स्वीकृत किये जायें व पदोन्नति की जायेँ, खाली पदों पर शीघ्र भर्ती की जाये, एलटीसी व वेतन संबंधी कार्यों का शीघ्र निपटान किया जाये। इस अवसर पर जिला कमेटी से वरिष्ठ उपप्रधान श्यामलाल शास्त्री ने कहा कि हरियाणा सरकार अध्यापकों में व्याप्त रोष को समझेगी और इसका निदान करेगी व माडल संस्कृति स्कूलों के नाम पर शिक्षा का नीजिकरण करना बंद करेगी नही तो अध्यापक संघ आंदोलनकारी पथ पर चलने के लिये लामबंद होगा व इस बारे में जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। खंड प्रधान बलराज चहल ने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों की लंबित मामलों का शीघ्र हल किया जाये, पुरानी पैंशन को बहाल करके सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाये, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाये व नीजिकरण बंद किया जाये।