
निफा द्वारा स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
इन्द्री(विजय काम्बोज ) निफा टीम इन्द्री द्वारा जोहड़ माजरा स्कूल में पौधारोपण, सुलेख प्रतियोगिता, पर्यावरण पर ड्राइंग प्रतियोगिता व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस बारे में राजकीय माध्यमिक स्कूल जोहड माजरा के मुख्याध्यापक व निफा इन्द्री के मुख्य सदस्य डा. सुरेंद्र दत्त ने बताया कि आज निफा इन्द्री द्वारा स्कूल में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई! जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यकर्मो का उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगिता की भावना पैदा करना है।निफा के सरंक्षक सदस्य श्रवण शर्मा ने बताया की निफा के 21 वे स्थापना दिवस पर आयोजित लगातार 15 दिनो तक चलने वाले सामाजिक कार्यों में आज निफा टीम इन्द्री द्वारा स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं के साथ साथ पर्यावरण हित में पौधारोपण भी किया गया, जिसमें गुढ़हल, चांदनी, गुलदावरी, कदम्ब आदि के 50 पौधे लगाए गए व इनकी देखभाल का जिम्मेवारीभी ली। उन्होंने बताया कि निफा इन्द्री अब तक लगभग 1250 पौधे लगा चुकी है और 15 अगस्त को पौधरोपण के लिए प्रशासन द्वारा सम्मानित भी हो चुकी है। ये सभी कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे । इस अवसर पर निफा टीम इंद्री से तरुण मैहता इंद्री,विक्की मल्होत्रा इंद्री, शिव शर्मा इंद्री, केशव शर्मा इंद्री,मोहन लाल बत्रा,विपिन काम्बोज , सुमित ब्याना, अमित शर्मा ,नवीन,नीरू देवी , रविंद्र डांगी , प्रदीप , स्कूल अध्यापक बलवान सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, मुनीश कुमार, अनिल कुमार, रमा बाला, सलोचना देवी, सरोज बाला सहित कई अन्य उपस्थित रहे!