
इन्द्री (विजय काम्बोज )इन्द्री विधानसभा के गढीबीरबल मन्डल मे महात्मा गाँधी लालबहादुर शास्त्री जयन्ती एवं नरेन्द्र मोदी जन्मदिन पखवाड़े पर स्वच्छता अभियान मिशन के तहत भाजपा एवं समाजिक सगठन के प्रतिनिधियो सहित राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल.अमर ज्योति पब्लिक स्कूल.दी नेचर वे पब्लिक स्कूल कलरी जागीर एवं गायत्री पब्लिक स्कूल खुखनी मे समापन पर भव्य आयोजन किया गया जिसमे हरी झन्डी दिखा कर गांव मे स्वच्छता मिशन हेतु टीम गायत्री पब्लिक स्कूल द्वारा भेजी गई|
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपाल शांडिल्य एवं मुख्य वक्ता स्वच्छता मिशन प्रमुख मेघा भन्डारी ने स्वच्छता पर विस्तार से प्रकाश डाला इस मौके पर मुख्य रूप से शशिभुषण शर्मा जितेंद्र कुमार बृजभूषण शर्मा किरणपाल राकेश कुमार नरेश कुमार रामचंद्र कश्यप पवन कुमार प्यारे लाल रामप्रसाद ढांडा सतपाल प्रदीप कुमार के साथ काफी सख्या मे स्कूल स्टाफ विधार्थियो अविभावको ने स्वच्छता मिशन की प्रतिज्ञा लेकर देश प्रेम का परिचय दिया|