
इन्द्री (विजय काम्बोज/ सीमा रानी ) हरियाली युवा संगठन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मदर डे के अवसर पर सेल्फी विद मदर मुहिम के तहत कार्यक्रम का आयोजन संगठन की महिला विंग अध्यक्ष राज्य अवार्डी नीरू देवी और परवीन रामपुरा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य अतिथि व प्रतिभागियों का स्वागत संगठन अध्यक्ष सूरज बुटानखेड़ी, केहर सिंह, सुनील कुमार खेड़ा द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में डॉ. नवजोत कश्यप, संरपच सुरेंद्र उडाना व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी कमल सैनी ने शिरकत की। कमल सैनी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि हरियाली युवा संगठन द्वारा यह एक अच्छी मुहिम चलाई गई। सरपंच सुरेंद्र उडाना ने बताया कि हरियाली युवा संगठन द्वारा समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम किए जाते है जिसके माध्यम से संगठन सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। मुख्यातिथि डॉ. नवजोत कश्यप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मां ही बच्चे का सबसे पहली गुरू होती है जो उसे हर प्रकार की शिक्षा देती है। बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने में माता का सबसे अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि मां से बढ़कर दुनिया में कोई भी नहीं है। सभी को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। संगठन की महिला विंग अध्यक्ष राज्य अवार्डी नीरू देवी ने बताया कि सेल्फी विद मदर मुहिम में हरियाणा के प्रत्येक जिले से 89 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें प्रथम स्थान रमन कुमार पुत्र संतोष देवी, स्थानी शिवानी पुत्री सुनीता व तृतीय स्थान नरेंद्र पुत्र कपूरी देवी ने प्राप्त किया। सेल्फी विद मदर मुहिम में सोनिया, मोहित कुटेल, नेहा, रूबी, नवीन, अमन, रोहित, राहुल, कुसुम व समाजसेवा के क्षेत्र में विक्रम बुढऩपुर, विजय लक्ष्मी ,उमेश रिण्डल, रमन उड़ाना, ब्रह्मजीत, नवीन कुमार, दिनेश कुमार, रजनी, कुसुम, स्नेह लता, मोहित, मेघा, रूमा देवी, इत्यादि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केहर सिंह, रवि कुमार, अंकुश राणा, परगट सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।