
दिनभर ब्यूरो, मेरठ
शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स में तीन दिवसीय आयोजित 8वीं राष्ट्रीय स्तर रॉकेट बॉल चैंपियनशिप का समापन हुआ। इस चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद तोमर रहे। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भारत के 17 राज्यों की 27 टीमों, (जिसमे 17 टीम मैन की एवं 10 टीमें वूमेन की) करीब 340 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्यतः उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटका, पंजाब, मुंबई मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, पांडिचेरी, चंडीगढ़, हिमाचल, केरल थेl इस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मेंस फाइनल में पंजाब बनाम पांडिचेरी का मैच हुआ जिसमें पंजाब में 31-30, 31-27 स्कोर बनाकर यह खिताब अपने नाम किया वही वूमेन फाइनल में एनसीआर (दिल्ली) एवं महाराष्ट्र के बीच मैच हुआ जिसमें एनसीआर ने 31-26, 30-31, 18-31 स्कोर बनाकर इस चैंपियन चैंपियनशिप पर अपना कब्जा कियाl
मुख्य अतिथि ने जीतने वाली टीमों का उत्साहवर्धन किया और उन्हे मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने हारने वाली टीम को हतोत्साहित न होने और भविष्य में मेहनत कर और अच्छा प्रर्दशन करने के लिए प्रेरित किया l शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ उर्मिला मोरल ने भी विजयी टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार खेल खेलने एवं जीत हासिल करके अपने देश और माता पिता का नाम रोशन करने का आग्रह किया l वही संस्थान की प्राचार्या डॉ रूचिका गुप्ता ने भी विजेता टीम को बधाई और कहा की इस चैम्पियनशिप को कराने का हमारा उद्देश्य युवावर्ग को मानसिक तौर पर अर्लट एवं शारीरिक तौर पर फीट रखना है जो कि उनके व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने इस चैम्पियनशिप के आयोजक एवं शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के बीपीईएस विभागा अध्यक्ष अंकित चौधरी, सहायक प्रोफ़ेसर सुमित चौधरी एवं अन्य फैकल्टी मैम्बर्स की सहारना की एवं इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट थॉमस की प्रिंसिपल पूनम महेश्वरी, आईपीएल प्लेयर शुभम् मावी, शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे l