
रेखा वर्मा, नारायणगढ़।
सरस्वती हाई स्कूल कड़ासन में बच्चों द्वारा रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। स्कूल में आयोजित प्रतियोगता मे बच्चों ने व्यर्थ वस्तुओं से राखी बनाई और सभी लड़कियों ने लडकों को राखी बांध कर इस त्योहार को मनाया एवम लडक़ों ने भी लड़कियों को चॉकलेट देकर उनका सत्कार किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक विशाल गोंदी ने बच्चों को और समूह स्टाफ को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और सन्देश दिया कि कभी भी लडक़े लडक़ी मे अंतर नहीं करना चाहिए। माता पिता के लिए उनकी संतान के लिए एक जैसा व्यवहार और प्यार होना चाहिए अगर लडक़ा घर का चिराग है तो लडक़ी घर की रोशनी है।