
इन्द्री(विजय काम्बोज ) गांव भादसों स्थित शहीद भगत सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल शहीद भगत सिंह जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। स्कूल में खेल एवं क्विज प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल संचालक भीम मंढ़ाण हैबतपुर ने शिरकत की और प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियिों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल बलवंत और मंच संचालन मनप्रीत व कोमल ने किया।
भीम मंढ़ाण ने कहा कि शहीद भगतसिंह समेत असंख्य शहीदों ने देश के लिए अपने बलिदान दिए। उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हंै। शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हमें शहीदों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और जो सपना शहीदों ने देखा था, उसे पूरा करने के प्रयास करने चाहिए। शहीद भगतसिंह में जैसे देश प्रेम की भावना बचपन से थी वही पाठ बच्चों को आज पढ़ाया गया। इस मौके पर वाईस प्रिंसीपल कर्मजीत कौर, रेखा, सोनिया, विक्रम, सोनम, हरीश कुमार, ममता, आशु, मनप्रीत, निशा, अंजू, प्रीति व रीना आदि मौजूद रहे।