Untitled design 8

चंडीगढ़ दिनभर : आज होने वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव के अचानक स्थगित हो जाने के बाद आम आदमी पार्टी एक्शन मोड में आ गयी है।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव न हो सके इसलिए यह यह बीजेपी की चाल है। जबरदस्ती अनिल मसीह की बीमारी का बहाना बनाया गया है। चुनाव न होने को लेकर आप और कांग्रेस पूरे आक्रोश में है।

इस हंगामे में बड़ा मोड़ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के चंडीगढ़ नगर निगम पहुँचने पर आ गया है इससे यह साफ़ जाहिर होता है की आप हाईकमान चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बारीकी से नजर रखे हुए है।चंडीगढ़ नगर निगम पहुँचते ही आप सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी पर बड़ा तंज कस्ते हुए कहा है कि, चुनाव रोकने का मतलब साफ है कि बीजेपी कितनी डरी हुई है और किस कदर वह INDIA गठबंधन से घबरा गई है। चड्ढा ने आगे कहा कि बीजेपी देश को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है, जहां चुनाव ही न हो और वह अकेले ही अपनी सत्ता चलाती रहे। राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि बीजेपी पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव स्थगित कराती है। क्योंकि बीजेपी जान रही है कि इस बार वह चंडीगढ़ मेयर चुनाव हार रही है। AAP सांसद राघव चड्ढा ने मांग की कि अगर मौजूदा चुनाव अधिकारी की तबीयत खराब है तो नया चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया जाये। चड्ढा ने कहा कि, हम चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि नए पीठासीन अधिकारी यानि चुनाव अधिकारी की नियुक्ति करके आज ही मेयर चुनाव संपन्न कराया जाये। क्योंकि चुनाव आज ही निर्धारित हुआ था.
इस सारे मामले पर और आरोपों को लेकर बीजेपी का कहना है कि चुनाव का माहौल खराब किया जा रहा है। बीजेपी ने कहा कि, चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं तो इसमें बीजेपी का क्या दोष है? बीजेपी क्या किसी को बीमार कर देगी। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap